कमलेश रजक/मुंडा : छत्तीसगढ़ में निर्माण कार्यो के तहत धान उपार्जन केन्द्र में चबूतरा निर्माण, गौठान निर्माण व मुर्गी बकरी शेड निर्माण कार्य मनरेगा के तहत किया गया है।उक्त निर्माण कार्यो का त्वरित भुगतान करने की मांग मोनू साहू ने की है । उन्होंने कहा कि मनरेगा निर्माण कार्यो का राशि भुगतान नही होने से ग्राम पंचायत एजेंसी सरपंच व अन्य ठेकेदारो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विगत अक्टूबर नवम्बर से निर्माण कार्यों की राशि का भुगतान अभी तक नही हो पाया है उक्त निर्माण कार्यों को पंचायत सरपंच या संबंधित निर्माण एजेंसी द्वारा निर्माण कार्य करने के लिये मार्केट से पैसे उठाव पटक कर निर्माण कार्य तो करा लिए है लेकिन राशि का भुगतान अभी तक नही होने से कर्ज से लद गए है। वही सरपंचो से चर्चा करने पर बताया कि निर्माण कार्य को कराने अधिकारी परेशान करते है बहुत दबाव बनाते है लेकिन मनरेगा निर्माण कार्य का पेमेन्ट महीनों भर से नही आने से बहुत समस्या का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में आने वाले दिनों में मनरेगा निर्माण कार्य को कराने के लिए ग्राम पंचायत एजेंसी सरपंच या अन्य एजेंसी को सोचना पड़ेगा।
जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि एवं युवा नेता महेन्द्र मोनू साहू ने केन्द्र की मोदी सरकार से निर्माण कार्यों की राशि जल्द भुगतान करने की मांग किया है। जहां जहां का मनरेगा निर्माण कार्य का राशि बकाया है ऐसे सरपंचों की माली हालत ठीक नही है मनरेगा के कार्यों का सरकार भुगतान अति शीघ्र करे।
मनरेगा कार्यो का भुगतान जल्द करे केन्द्र सरकार : मोनू साहू

