(पंडरिया ) | पत्रकार मनोज पाठक का आकस्मिक निधन 20 अप्रैल 2021 को पंडरिया में हो गया | विधायक श्रीमती ममता चंद्राकार से पत्रकार संघ कबीरधाम के जिलाध्यक्ष अभिताब नामदेव ने उनके परिवार को 25 लाख रुपए की सहायता राशि व उनके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है |पंडरिया के जागरूक एवं संघर्षशील पत्रकार स्व मनोज पाठक लोगो की समस्या को लेकर शासन प्रशासन तक आवाज बुलंद करते रहेें | हम उनकी कमी को पूर्ति तो नहीं कर पाएंगे ,लेकिन अब पत्रकार के परिवार की चिंता सरकार व उनके नुमाइंदे को होनी चाहिए | छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ कबीरधाम के जिलाध्यक्ष अभिताब नामदेव एवं क्षेत्र के पत्रकारों ने स्वर्गीय मनोज पाठक को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक व्यक्त किया |
- ← टीकाकरण में अनुपस्थित बड़ेखौली के पंचायत सचिव को निलम्बित करने कलेक्टर ने दिए निर्देश
- छत्तीसगढ़ में कोरोना बेकाबू : प्रदेश में 1.21 लाख एक्टिव केस; एक दिन में 197 लोगों की मौत, इनमें से 120 को दूसरी गंभीर बीमारी नहीं थी →