तापस सन्याल/भिलाई : बैंक खुलते ही पेंशन होल्डर का भीड़ लगना निश्चिंत क्योंकि इस माह के 6 तारीख से लगातार लॉक डाउन की चल रहा है दुर्ग जिले में उन पेंशनरों के लिए सबसे चुनौतीपूर्ण होगा जिन्हें (Tam) या अंगूठा लगाकर पेंशन लेना पड़ता है चुनौतीपूर्ण रहेगा उनका पेंशन लेना क्योंकि बैंक के तरफ से किसी तरह का कोई व्यवस्था नहीं होता है वह टोकन दे देते हैं टोकन के आधार पर पेंशन लेने के लिए बैंक के अंदर दाखिल होना पड़ता है तब तक पेंशन धारी या आश्रित पेंशन धारी घंटों भर लाइन में इंतजार करते रहते हैं इस कोरोनाफेस 2 के माहौल में बैंक या जिला प्रशासन क्या व्यवस्था करती है अंगूठा (Tam) लगाकर लेने वाले पेंशन धारी या आश्रितों पर हस्ताक्षर वालों पेंशन धारियों को एटीएम जारी किया हुआ है वह एटीएम से अपना पेंशन निकाल सकते मगर चुनौतीपूर्ण रहता है अंगूठा या थम वालों पेंशन धारियों के लिए इस पर जिला प्रशासन वाह बैंक प्रशासन का क्या निर्णय रहता यह देखने लायक रहेगा l
बैंक खुलते ही पेंशन होल्डर का रहेगा भीड़, पेंशनरों के लिए होगा चुनौतीपूर्ण

