प्रांतीय वॉच

दानवीर भामासाह जयंती पर साहू समाज ने कोविड केयर सेन्टर के लिये किया सहयोग

Share this
रवि सेन/बागबहरा : साहू समाज के आराध्य दानवीर भामासाह जयंती के अवसर पर साहू समाज बागबाहरा द्वारा कोविड केयर सेन्टर बागबाहरा को सेनेटाईजर सावर मशीन एवं आक्सीजन सिलेण्डर सहयोग के रूप में दिया। वर्तमान में बढते कोरोना संक्रमण को देखते हुये बागबाहरा क्षेत्र में भी कोविड केयर सेन्टर दिनांक 17.04.21 को प्रारंभ हुवा। इस दिन से ही साहू समाज बागबाहरा में कोविड सेन्टर को यथा संभव सहयोग हेतु बागबाहरा अंतर्गत सामाजिक संगठन एवं सामाजिक जनो से सहयोग लेना प्रारंभ किया और आज की स्थिति में लगभग 2.00 लाख रूपये का सहयोग राशि एकत्रित कर ली है। समाज प्रमुखो में यह सहमती बनी है कि कोविड केयर सेन्टर को जब भी आवश्यक सामग्री की जरूरत पडेगी कोविड सेन्टर प्रभारी, स्वास्थ्य विभाग एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी से संपर्क कर समय – समय पर आवश्यकता अनुसार सामग्री प्रदान किया जाता रहेगा। इसी क्रम में आज सेनेटाईजर सावर मशीन एवं आॅक्सीजन सिलेण्डर सामाग्री का सहयोग किया गया। और कोविड केयर सेन्टर बागबाहरा में लगने वाले आॅक्सिजन में जो रिफलिंग का खर्च है उसे आवश्यकतानुसार साहू समाज द्वारा वहन किया जावेगा। तथा इस बात पर भी सहमती बनी की आने वाले समय में स्थिति ऐसे ही रही तो और भी जन सहयोग हेतु सामाजिक जनो से पुनः सहयोग की अपील साहू समाज द्वारा किया जावेगा। बागबाहरा तहसील अध्यक्ष श्री भेखलाल साहू ने कहा की साहू समाज हमेशा से ही एक संगठीत समाज रहा हैं और हमेशा से ही आवश्यकता पड़ने पर सभी क्षेत्रों में सेवा कार्य के लिए अपना सहयोग देते हुए अग्रणी रहा है। पिछले वर्ष जब कोरोना  अपना पैर पसार रहा था और लाॅक डाउन के समय प्रवासी श्रमिक अपने घर वापसी कर रहे थें तब भी साहू समाज द्वारा उनके लिए भोजन की व्यवस्था किया गया था। क्वारंटीन सेन्टरो में भी राहत सामग्री का वितरण किया गया था साथ ही इस महामारी के बचाव हेतु प्रधान मंत्री एवं मुख्यमंत्री राहत कोष में भी अपना सहयोग दिया था। साहू समाज आगे भी इस प्रकार का सहायोग करता रहेगा। श्री साहू ने सभी परिक्षेत्र एवं स्वाजातियों का साहयोग के लिये अभार जताया है। sdm जायसवाल, तहसीलदार मेहता स्वस्थ विभाग से चौधरी, डॉ रवेंद्र साहू, कामोद साहू की उपस्थिति में यह सहयोग किया गया l समाज जानो में जिलाध्यक्ष धरम साहू, तहसील अध्यक्ष भेखलाल साहू, तुलाराम साहू, देवेश साहू , डॉ लक्षमण साहू, प्रेम साहू, मिलन साहू, रामु साहू मेघु साहू, भाविक शार्वा उपस्थित थे
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *