रायपुर वॉच

मई, जून का राशन एक साथ निशुल्क दिया जाएगा.. सीएम बघेल ने दिए निर्देश

Share this

रायपुर : सीएम बघेल ने कोरोना मामलों और लॉकडाउन के मद्देनजर मई, जून का राशन एक साथ निशुल्क देने का निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने आगे बताया कि 18+ उम्र के लोगों के वैक्सीनेशन के क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों की कमेटी बनाई जाएगी। ताकि वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में आसानी हो। इसके साथ ही सीएम ने राजनीतिक दलों से भी अपील की है कि जरूरतमंदों को सूखा राशन दें। कोरोना लक्षण वाले मरीजों को दवा भी उपलब्ध कराएं। गौरतलब है कि कोरोना के बढ़ते संक्र्मण के बीच सीएम बघेल ने राज्य की सीमाओं को सील करने के निर्देश दिए हैं। कोरोना टेस्ट होने के बाद ही राज्य में प्रवेश मिलेगा। सीएम बघेल ने जरुरत पड़ने पर नगर निगम को इलेक्ट्रिक शवदाह गृह बनाने के लिए निर्देशित किया है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राज्य के नगरीय निकाय क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण की रोकथाम की व्यवस्था और टीकाकरण की प्रगति की वीडियो कॉन्फ्रेंस से समीक्षा कर रहे हैं। वीडियो कांफ्रेंस में स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, स्वास्थ्य विभाग की अपर मुख्य सचिव श्रीमती रेणु पिल्लै, मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी, नगरीय प्रशासन विभाग की सचिव श्रीमती अलरमेलमंगई डी. और विभिन्न नगर निगमों के महापौर एवं आयुक्त शामिल हैं।

  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बाहर से आने वाले श्रमिको एवम लोगों की कोरोना टेस्टिंग की व्यवस्था के निर्देश दिये। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, एवम राज्य के सीमावर्ती चेक पोस्ट पर कोरोना टेस्टिंग टीम तैनात करने के निर्देश दिये।
  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नगर निगम के महापौर और निगम आयुक्त की वर्चुअल बैठक में महापौर निधि और पार्षद निधि को कोरोना संक्रमण के नियंत्रण एवं उपचार की व्यवस्था में खर्च करने के निर्देश दिए।
  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में अव्यवस्था की शिकायत को लेकर अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए
  • मुख्यमंत्री ने सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों से कोरोना नियंत्रण एवम उपचार की व्यवस्था में आवश्यक सहयोग लेने के निर्देश दिए।
  • राज्य के सभी नगर निगम में लॉकडाउन के दौरान सभी वार्ड एवं कॉलोनियों में सब्जी के साथ साथ फल की डोर टू डोर उपलब्धता सुनिश्चित की जाय।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *