प्रांतीय वॉच

काव्य कलश कला एवं साहित्य मंच में हुआ भब्य भजन संध्या

Share this
  • त्रिदिवसीय मुख्य आतिथ्य रहे भजन गायक दीपक आचार्य रमेश चौधरी चंद्रमणि चौहान
आषीस जायसवाल/रायगढ : नवरात्रि के पावन पर्व पर काव्य कलश कला एवं साहित्य मंच खरसिया के तत्वावधान में  त्रिदिवसीय ऑनलाइन भजन संध्या का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें जिले के जाने-माने भजन मंडलियों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम में उत्कृष्टता लाकर इस त्रिदिवसीय कार्यक्रम को भक्तिमय बना दिया। कार्यक्रम के प्रथम दिवस मुख्य अतिथि के रूप में लोक एवं  भजन गायक दीपक आचार्य जी रायगढ़ की गरिमामय उपस्थिति और मनमोहन सिंह ठाकुर जी की अध्यक्षता में कवि  अजय पटनायक, लखन राठौर, भारती पटेल, नेहा ठेठवार,तथा पुरषोत्तम गुप्ता जी ने माता भजन की शानदार प्रस्तुति दी।  जिसका सफल संचालन मंच की अध्यक्ष कवयित्री प्रियंका गुप्ता ‘प्रिया’ने किया। द्वितीय दिवस मुख्य अतिथि के रूप में रायगढ़ के प्रसिद्ध भजन गायक रमेश चौधरी जी की गरिमामय उपस्थिति और इस मंच के सचिव जमुना प्रसाद जी चौहान की अध्यक्षता में कवि विनोद कुमार जोगी, संतोष मिरी, वेदकान्ति रात्रे ,इंदु साहू, केशिका साहू तथा सुचित्रा गुप्ता ने अपनी बेहतरीन भजन प्रस्तुति दी। जिसका सफल और शानदार संचालन कवि अजय पटनायक जी ने किया।
 इस त्रिदिवसीय भजन संध्या का अंतिम दिवस बहुत ही शानदार रहा, मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध भजन गायक चंद्रमणि चौहान जी तथा विशिष्ट अतिथि प्रदीप दास ‘गुमसुम’ जी की गरिमामय उपस्थिति तथा हरप्रसाद जी ढेंढ़े की अध्यक्षता में कवयित्री प्रीति यादव,मेहतर देवांगन, सुखदेव राठिया, महेंद्र राठौर एवं प्रीति रात्रे नेअपनी बेहतरीन भजन प्रस्तुति दी। जिसका सफल और शानदार संचालन कवयित्री इंदु साहू जी ने किया ।कार्यक्रम का समापन माता रानी की आरती के साथ हुआ।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *