प्रांतीय वॉच

1 लाख 1 हजार 782 व्यक्तियों को लग चुकी है कोरोना वैक्सीन की पहली डोज

Share this
  • अधिकारी वैक्सीनेशन के प्रति कर रहे हैं लोगों को जागरूक, लक्षण दिखने पर कराएं तुरंत जाँच

आफ़ताब आलम/बलरामपुर : कलेक्टर  श्याम धावड़े के निर्देशन में जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए कोविड-19 जाँच का दायरा बढ़ाया गया है तथा 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों की वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से किया जा रहा है। जिला स्तरीय अधिकारी ग्राम पंचायत के नोडल के रूप में स्वास्थ्य विभाग व जनप्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित कर लगातार लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक कर रहे हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत सिंह ने जानकारी दी है कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु जिले के सभी सामुदायिक तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में कोविड-19 टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। साथ ही विकासखण्ड बलरामपुर के 23, रामानुजगंज के 31, कुसमी के 25, राजपुर के 16, शंकरगढ़ के 09 तथा विकासखण्ड वाड्रफनगर के 28 उप स्वास्थ्य केन्द्र में प्रत्येक दिवस टीकाकरण सत्र आयोजित किया जा रहा है। 45 वर्ष से अधिक उम्र के 1 लाख 1 हजार 782 व्यक्तियों के प्रथम डोज का टीकाकरण पूर्ण किया जा चुका है, जो कुल लक्ष्य का 56.10 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि जिले में वैक्सीनेशन उपरांत किसी भी व्यक्ति पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं हुआ है तथा वैक्सीनेशन का निर्धारित लक्ष्य शीघ्र ही प्राप्त कर लिया जायेगा। जिला प्रशासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा आमजनों से अपील की गई है कि 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्ति टीकाकरण अनिवार्य रूप से करायें। साथ ही अपने घर के आसपास एवं रिश्तेदारों जिनकी उम्र 45 वर्ष से अधिक है उन्हें टीका लगवाने हेतु प्रोत्साहित करें।

कोविड के लक्षण दिखने पर कराएं तुरंत जाँच

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत कुमार सिंह ने बताया कि बुखार, सर्दी, खांसी, गले में खरास, तेज सरदर्द, सांस लेने में तकलीफ तथा उल्टी दस्त जैसे लक्षण दिखने पर संबंधित व्यक्ति नजदीकी कोरोना जाँच केन्द्र जाकर अनिवार्य रूप से जाँच कराएं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा संक्रमण के गति को देखते हुए शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना जाँच केन्द्र बनाये गये हैं। साथ ही मास्क पहने, सामाजिक दूरी का पालन करें तथा अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकले। कोविड के नियंत्रण हेतु जिला स्तर पर कोरोना कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसमें कोविड-19 से जुड़ी किसी भी जानकारी तथा राशन, दवाई, स्वास्थ्य सुविधाएं एवं अन्य सहायता के लिए दूरभाष नम्बर 07831-273177 में सम्पर्क किया जा सकता है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *