प्रांतीय वॉच

लाइवलीहुड कालेज में बना 80 बेड का आइसोलेशन सेंटर, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने किया शुभारंभ

Share this

तापस सन्याल/दुर्ग : भिलाई के सेक्टर-6 ए मार्केट स्थित लाइवलीहुड कालेज में 80 बेड का आइसोलेशन सेंटर स्थापित किया गया है। गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने इसका शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि यह मानव सेवा की दृष्टिकोण से पुनीत कार्य है। इसके खुलने से कोरोना  संक्रमण से संक्रमित लोगों को घर के  जैसे माहौल मिलेगा । यहां 24 घंटे चिकित्सक मौजूद रहेंगे। नगर निगम दुर्ग और जौहर चेरिटेबल के सहयोग से इसका संचालन किया गया है वरिष्ठ कांग्रेसी और अरुण सिसोदिया जी का एवं ताम्रध्वज साहू जी के मार्गदर्शन में कोविड-19 के फेस टू में एक अच्छा खासा जोहार चैरिटेबल साबित हो रहा है l

गृह मंत्री तामृध्वज साहू के हाथों शुरू किए गए जोहार चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा संचालित कोरोना आइसोलेशन सेंटर सेक्टर 6 A मार्किट के पास शुरू किए गया है इसमें निम्न वोलेंटियर्स को आप संपर्क करके मरीजो की मदद कर सकते है।
(1) राजीव यादव-+918878128888
2 – अनूप डे-+918770903517
3- दादू नागदेवे-+917974751430
4- प्रेम साहू-9907473074
5- मुकुंद भाऊ-+919713677377
6- राजू पाल-+919589073233
7-बोरकर जी-9329126769
8-अल्बर्ट स्मिथ-+919691158505
9-लालचंद वर्मा-+917389871303
आप मरीज़ भर्ती और सहयोग के लिए उपरोक्त नंबरों पर सीधा संपर्क कर सकते है

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *