यामिनी चंद्राकर/छुरा : वनपरिक्षेत्र छुरा मुख्यालय से लगे खरखरा में सड़क किनारे एक नर बारह सिंगा की अज्ञात कारणों से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार आज बुधवार को प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लगभग 11 बजे के आसपास छुरा नगर से 3 किलो मीटर दूर ग्राम खरखरा स्थित नर्सरी के पास खरखरा की ओर से एक बारह सिंगा दौड़ते हुए सड़क किनारे गिर कर छटपटा रहा था और कुछ ही मिनट छटपटाने के बाद बारह सिंगा की मृत्यु हो गई जिसकी जानकारी ग्रामीणों द्वारा वनपरिक्षेत्र अधिकारी एस. डी. दीवान को फोन पर दिया गया जिसके बाद वन परिक्षेत्र अधिकारी द्वारा तत्काल घटना स्थल पहुच कर घटना का मुयायना किया गया कि कही शिकार का मामला तो नही वन परिक्षेत्र अधिकारी एस. डी. दीवान से चर्चा करने पर बताया कि उनको भी किसी ने फोन के माध्यम से जानकारी दी कि खरखरा नर्सरी के पास एक बारह सिंगा मृत अवस्था मे पड़ा है जिसके बाद तत्काल वनकर्मचारियो के साथ घटना स्थल पहुचकर देखने पर कहि भी मृत जानवर के शरीर पर चोट के निसान नही मिला उन्होंने संभावना जताया कि की हिरन खरखरा जलाशय पानी पीने आया होगा जिसे कुत्ते दौड़ाये होंगे वैसे भी हिरन बहुत कमजोर व भयभीत होते है हो सकता हो कुत्तों के दौड़ाने से डर की वजह से भी हिरन की मृत्यु हो गई हो।जंगल सफारी रायपुर से वन्यजीव डॉ राकेश वर्मा पहुच रहे है उनके आने के बाद मृत हिरन का पोस्ट मार्डम कराया जाएगा पोस्टमार्डम के बाद ही पता चल पाएगा कि हिरन की मृत्यु किन कारणों से हुई है।
छुरा वनपरिक्षेत्र के खरखरा सड़क किनारे बारह सिंगा की मौत
