- बोत्तालंका और पलागुडेम गांवों के बीच ड्रोन से पुलिस ने आसमान से बरसाए 12 बंम
समैया पागे/बीजापुर : नक्सलियों से निकलकर जो खबर आ रही है इसे न तो हम देखें हैं और न ही ड्रोन से नक्सलियों पर पुलिस के द्वारा 19 अप्रेल 2021 को तीन बजे बीजापुर जिले के बोत्तालंका और पलागुडेम गांव के बीच जनांदोलन एवं जन समुदाय के आदिवासी बहुल इलाकों में केंद्र सरकार और राज्य सरकार के मिलीभगत में आसमान से बंम बरसाया गया यह नजारा नहीं देखें हैं । इस कातिलाना विनाशकारी हमलें को नक्सलियों ने प्रेस नोट जारी कर पुलिस पर आरोप लगाते हुए 19 अप्रेल 2021 को ड्रोन से हुए हमले को देश में पहला और इतिहास में कला दिवस बताते हुए अमित शाह बंम हमला कराकर खुद को देशद्रोही आंतकवादी व सम्राज्यवादी एजेंट के रुप में खुद को साबित कर दिया । प्रेस नोट में उल्लेख के अनुसार आसमान पर निरंतर ड्रोन और हेलीकॉप्टर घूमते देख जानता और पीएलजीए खतरे को भांपकर सुरक्षित जगह बदलकर एक बडे घटना को टाल दिया । हमले में 12 नग बंम बरसा दिए जिससे पेड़ पौधे जंगली जानवर वनस्पति संपत्ति को नुक्सान पहुंचा । कोरोना से देश की वार्तमन हालात ठीक नहीं है । मोदी सरकार क़ोरोना से मृत्यु दर दुनिया में दुसरे स्थान पर हैं । कोरोना को रोकने में सभी सरकारें विफल हो गई । मोदी झूठा प्रचार करने के बावजूद भी जानता विश्वास नहीं कर रही हैं। यहां का जल वन खनिज सम्पदा को सम्राज्यवादी और अंबानी आदानी जैसे देशद्रोहियों को सौंपने के लिए आसमान से ड्रोन हमला कराने का फैसला कर हजारों के संख्या में केंद्र सुरक्षा बलों को तैनात करके विदेशी युद्ध चलाने जैसे तरीका लगू करते हुए सैकड़ों संख्या में जनता को नरसांहर करके व्यापक पैमाने पर जनता को भयादोहन करने से इलाका खाली होने के बाद इलाके को कारपोरेट कंपनियों को दिया जायेगा । यह विषय अमित शाह और सीआरपीएफ डिजीपी कुलदीप सिंह ने उनके भाषणों में बता रहे हैं । ड्रोन हमले प्रहार आपरेशन व पुलिस कैंपों का निर्माण बंद करना तथा स्थानीय जानता से बनने वाला डीआरजी बस्तर बटालियन बंद करना लोन वर्राटू के नाम से जनता को बलपूर्वक पकड़कर सरेंडर कराना बंद करें । आदिवासी जन संगठन आदिवासी पार्टियां आदिवासी मित्र जनतांत्रिक संगठन मानव अधिकार संगठन मजदूर किसान दलित विशाल जनसमुदाय तथा बस्तर संभाग के जनप्रति लोग देश के अंदर आदिवासी जनता से चुने हुए जनप्रतिनिधि और मंत्री लोगों से इस ड्रोन हमले को खंडन करने की अपील दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी भारत की कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी विकल्प ने साक्ष्य के तौर पर सोशल मीडिया में विडियो व कुछ तस्वीरें सहित प्रेस नोट जारी कर पुलिस पर आसमान से ड्रोन से बंम बरसने का लगाया गंभीर आरोप।
नक्सलगढ़ में हुई एयरस्ट्राइक, CRPF ने किया इनकार
बीजापुर नक्सल अटैक के 18 दिन बाद सुरक्षा बलों की तरफ से नक्सली इलाके में एयर स्ट्राइक की खबर है। बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों ने बीजापुर में ड्रोन से 12 बम गिराए हैं। नक्सलियों ने ब्लास्ट के बाद जमीन में हुए गड्ढों की तस्वीरें जारी की हैं। ये तस्वीरें बीजापुर में 4 अप्रैल को हुए नक्सली हमले के 15 दिन बाद जारी की गई हैं। इस हमले में सुरक्षा बलों के 22 जवान शहीद हो गए थे। हालांकि, पुलिस विभाग की ओर से ऐसी किसी भी एयरस्ट्राइक की बात नहीं कही गई है। CRPF ने भी एयरस्ट्राइक की बात नकारी है। उन्होंने कहा कि नक्सली लोगों की सहानुभूति हासिल करने के लिए ये हथकंडा अपना रहे हैं।
नक्सली बोले- ठिकाना बदला इसलिए नहीं हुआ नुकसान
नक्सलियों की दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी (DKSZC) के प्रवक्ता विकल्प ने प्रेस नोट जारी कर एयर स्ट्राइक का दावा किया है। उसने कहा कि 19 अप्रैल को हेलिकॉप्टर और ड्रोन से बम गिराए गए। हेलिकाप्टर देख नक्सलियों ने अपना ठिकाना बदल लिया और इस वजह से उनको नुकसान नहीं हुआ है। नक्सलियों के मुताबिक, यह हमला पामेड़ क्षेत्र के बोत्तालंका और पाला गुडेम गांव में किया गया।
एरियल अटैक पर एक्सपर्ट बोले- उस इलाके में ये संभव नहीं
आंतरिक सुरक्षा विशेषज्ञों के मुताबिक, बीजापुर के नक्सली इलाके में जंगल इतने घने हैं कि वहां एयर स्ट्राइक नहीं हो सकती है। एरियल अटैक न कर पाने की एक और वजह है कि टारगेट आइडेंटिफाई कर पाना मुश्किल है। इस इलाके में जो खुली जगहें हैं, वहां पर गांव वाले और आदिवासी बसे हुए हैं। अगर एरियल अटैक किया जाता है तो उन्हें भी नुकसान पहुंचने की आशंका है।
तर्रेम हमले के बाद गृहमंत्री शाह ने कहा था- जड़ से खत्म करेंगे नक्सलवाद
बीजापुर के तर्रेम में हुई नक्सली मुठभेड़ के दौरान 22 जवान शहीद हो गए थे। इसके अगले दिन गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे। उन्होंने बस्तर में कहा था, जवानों का यह सर्वोच्च बलिदान है। उनके इस शौर्य ने इस लड़ाई को निर्णायक मोड़ पर पहुंचा दिया है। अब हम इसे अंजाम तक लेकर जाएंगे। नक्सली भी गृहमंत्री की इसी चेतावनी का जिक्र कर रहे हैं। IG बस्तर पी. सुंदरराज ने ऐसे किसी भी हमले से इनकार किया है।