प्रांतीय वॉच

केशकाल को मिली कोविड अस्पताल की सौगात

Share this
  • 100 सीटर कन्या छात्रवास को बनाया गया सर्व सुविधा युक्त कोविड अस्पताल

प्रकाश नाग/केशकाल : केशकाल में तेजी से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है जिसके रोकथाम के लिए स्थानीय प्रशासन के द्वारा लोगों को घर मे रहने व शासन के दिए निर्देशों का पालन करने हेतु समझाई दी जा रही है। केशकाल में कोरोना संक्रमित मरीजो को कोंडागांव रेफर करना पड़ता था जिसके कारण मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था। जिसे ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान 100 सीटर कन्या छात्रवास को सर्व सुविधा युक्त कोविड अस्पताल बनाया गया है जहां पर 100 कोरोना संक्रमित मरीजों का ईलाज किया जाएगा।

आपको बता दें कि कोंडागांव जिला में बढ़ते कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए पूरे जिले को 20 अप्रैल से 26 अप्रैल तक कंटेनमेंट घोषित कर दिया गया है, वहीं केशकाल में भी कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या भी तेजी से बढ़ रहा है। केशकाल अनुविभाग अंतर्गत विश्रामपुरी, केशकाल व धनोरा ब्लॉक आता है इन सभी जगहों से प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या बढ़ती ही जा रही है तथा जिस मरीज की स्थिति गंभीर होती है तो उन्हें तत्काल कोंडागांव रेफर किया जाता ।

स्थानीय जनप्रतिनिधियो व लोगों के द्वारा शासन प्रशासन से केशकाल में 100 बिस्तर वाले कोविड अस्पताल की मांग की जा रही थी जिसके बाद से प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम, केशकाल विधायक सन्तराम नेताम व जिला कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा के आदेशानुसार के केशकाल के राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान 100 सीटर कन्या छात्रवास को सर्व सुविधा युक्त कोविड अस्पताल बनाया गया है । इस अस्पताल में ऑक्सीजन सहित 24 घण्टे डॉक्टर व स्टाफ नर्स भी उपस्थित रहेंगे । बुधवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव अमीन मेमन और बीएमओ डॉ. डीके बिसेन के द्वारा 100 सीटर कन्या छात्रवास का निरीक्षण किया गया ।

इस दौरान बीएमओ डॉ डीके बिसेन ने बताया कि किसका क्षेत्र में दिन प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है उन मरीजो को कोंडागांव जिला अस्पताल रेफर करना रहता है लेकिन अधिकतर मरीज जाना नही चाहते ना ही घर मे उन्हे होम आइसोलेट करना भी मुश्किल जाता है इन सभी समस्याओं को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने केशकाल में 100 बिस्तर वाली कोविड अस्पताल खोलने का निर्माण लिया उन्हीं के परिपेक्ष में कन्या छात्रावास को चयनित किया गया यहां पर ऑक्सीजन सिलेंडर सहित अन्य चिकित्सा सुविधा भी मुहैया करवाई जाएगी। 100 बेड के सभी कमरों में बिस्तर लगाया गया है आवश्यक दवाइयां स्टोर किया गया है यहां पर स्वास्थ्य विभाग से जुड़े चतुर्थ वर्ग कर्मचारी लेकर प्रभारी अधिकारी भी यहां 24 घंटा सेवा देंगे।

पीसीसी सचिव व केशकाल नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अमीन मेमन ने बीएमओ डॉ. बिसेन के नेतृत्व में चल रहे टीकाकरण अभियान कि सराहना करते हुए कहा कि जिस प्रकार से स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना काल मे संक्रमण की परवाह किये बिना दिन रात मेहनत करते हुए हमारी सेवा में लगे हुए हैं। हमारा भी कर्तव्य है कि हम संकट की इस घड़ी में स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करें, बेवजह घर से बाहर न निकलें साथ ही कोविड-19 के नियमों का पालन करें। साथ ही स्थिति की गम्भीरत को देखते हुए केशकाल में भी 100 बिस्तर के साथ सर्वसुविधायुक्त कोविड अस्पताल की शुरुआत की जा रही है, अब केशकाल क्षेत्र के कोरोना संक्रमित मरीजों को आपातकालीन स्थिति में कोंडागांव अथवा जगदलपुर जाने की आवश्यकता नही पड़ेगी, उन्हें केशकाल में ही सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *