अक्कू रिजवी/कांकेर। संसदीय सचिव छ.ग. शासन एवं विधायक कांकेर शिशुपाल शोरी के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि कांकेर जिले के कुछ ग्रामीण क्षेत्रों से यह समाचार प्राप्त हो रहा है कि वहा के गायता पुजारी कोरोना संक्रमण को दैवीय प्रकोप मानते हुए टीका लगवाने एवं टीकाकरण से परहेज कर रहे है। मैं जिले के समस्त निवासियों से विनम्र अनुरोध करता हूं कि कोरोना संक्रमण दैवीय प्रकोप नहीं है यह एक तरह से मानव निर्मित बीमारी है जिसका एक मात्र उपचार टीकाकरण ही है। टीका लगवाकर एवं मास्क, सेनेटाईजर एवं सामाजिक दूरी बनाकर ही हम इस बीमारी से निजात पा सकते है। शासन के निर्देशानुसार मैं क्षेत्र की जनता से यह भी अनुरोध करता हूं कि 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों को टीका लगाया जा रहा है अभी तक जो भी व्यक्ति टीका नहीं लगवा पाये है वे टीकाकरण सेन्टर में जाकर अपना टीका स्वयं लगवाये और अपने आस पास के लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहित करे। जिले के अन्तर्गत कोई भी पात्र व्यक्ति टीका लगवाने से ना चुके। परिवार के सभी सदस्यों को टीका लगवाने मुखिया की जिम्मेदारी है। इस सामाजिक दायित्व का निर्वहन निष्ठा के साथ करे । वही श्री शोरी ने आगे बताया कि जिला कांग्रेस कमेटी उ.ब. कांकेर के द्वारा भी कोरोना संक्रमण काल के दौरान आम लोगों को टीकाकरण एवं कोरोना पाॅजिटीव होने के बाद आ रही दिक्कतो के लिए 12 सदस्यीय कन्ट्रोल यूनिट का गठन किया गया है जिनका मोबाईल नं. सहित समाचार पत्रों के माध्यम से पूर्व में प्रकाशित किया जा चुका है क्षेत्र के लोगों को कोई भी परेशानी होने पर जिला कांग्रेस कमेटी के कन्ट्रोल यूनिट के सदस्यों से सहायता ले सकते है । अंत में जिला उ.ब. कांकेर के समस्त सम्मानीय नागरिकों से अपील है कि मास्क एवं सेनेटाईजर का नियमित उपयोग करे सोशल दूरी बनाये रखे तथा लाॅकडाउन की स्थिति में बिना किसी कारण के घर से बाहर न निकल। खुद भी सुरक्षित रहे और अपने परिवार एवं समाज को सुरक्षित रखे । जिला कांग्रेस कमेटी कांकेर का संपर्क हेतु श्री याशीन कराणी संजय नगर वार्ड कांकेर तह. कांकेर 9425262168, श्री चमन साहू ग्राम गोविन्दपुर कांकेर तह. कांकेर 7909401656, श्री कमलेश कोमरा ग्राम अमोड़ा तह. नरहरपुर 8839225215 श्री योगेश राजपूत ग्राम भैसमुण्डी तह. नरहरपुर 7999661772 को संगठन की ओर से नामांकित किया गया है
परिवार के सभी सदस्यों को टीका लगवाना मुखिया की जिम्मेदारी : शिशुपाल शोरी
