महेन्द सिंह /पांडुका-सुरसाबांधा /नवापारा- राजिम /रायपुर : पांडुका ग्राम में थाना के नौ पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिन्हें होम आइसोलेशन में भेजा गया इसके साथ ही लगभग 6 लोग पांडुका में होम आइसोलेशन में है और अंचल में 40 के लगभग लोग होम आइसोलेशन में है यह जानकारी कोरोनावारियर ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक प्रशांत साहू ने दिया इसके साथ ही कोरोना का प्रकोप अंचल में काफी तेज गति से बढ़ रहा है छत्तीसगढ़ वॉच ब्यूरो प्रमुख महेंद्र सिंह ठाकुर ने इस बारे में जानकारी ली 17 अप्रैल को पांडुका के नौजवान पोखराज यादव होम आइसोलेशन में रहते करोना रिकवरी होने के बावजूद अचानक काल के गाल में समा गए इसी तरह से रजनकटा के 33 वर्ष के युवा व्यापारी गुलशन साहू पिता गणपत साहू का इलाज रायपुर के प्राइवेट अस्पतालों में चल रहा था अचानक 19 अप्रैल को उनकी मृत्यु बांठिया अस्पताल रायपुर में हो गया इनके बारे में यह स्पष्ट नहीं हो सका की इनकी मृत्यु कोरोना से हुई या अन्य कारणों से लेकिन शासकीय मेमोरेंडम में इनकी दाह संस्कार को कोविड-19 के तहत करने के लिए संबंधित कर्मचारियों और विभाग को निर्देशित किया गया था और इनके परिवार में इनके एक बड़े भाई अभी कोरोना पॉजिटिव की वजह से होम आइसोलेशन में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं ताबड़तोड़ तीसरी मौत ग्राम पोड पांडुका से 2 किलोमीटर दूर निवासी हमीद खान उम्र 50 वर्ष इनकी मृत्यु 20 अप्रैल को डेडीकेटेड कॉविड अस्पताल गरियाबंद मैं हो गया जिनका अंतिम संस्कार कोरोना पॉजिटिव के लिए बने नियम अनुसार स्वास्थ्य विभाग की टीम की उपस्थिति में किया गया विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यहां पर राजस्व अमला और पंचायत सचिव उपस्थित नहीं थे। कोरोना के बढ़ते प्रकोप और शासकीय अमला के साथ स्वास्थ्य विभाग हर संभव प्रयास कर रहे हैं।
ग्रामीण अंचल में लापरवाही,,, रामनवमी के दिन कई जगह गांव में जवारा विसर्जन किया गया जहां पर स्वास्थ्य नियमों की गंभीर अनदेखी की गई छत्तीसगढ़ वॉच लोगों से अपील कर रहा है कोरौना को हराना हमारे हाथ में ही है घर पर ही रह कर योग प्राणायाम और अन्य शारीरिक मेहनत कर स्वास्थ्य नियमों का पालन करते हुए हम इसे मात दे सकते हैं यही मुख्य मकसद है लाक डाउन लगाने का कि इसकी कड़ी को जोरदार ढंग से तोड़ दिया जाए ताकि संक्रमण ना फैले और कोरोना दूर हो। अभी गांव में यह देखने को भी आ रहा है तालाबों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करते हुए लोग स्नान और अन्य कार्य कर रहे हैं जबकि अभी बेहद सावधानी की जरूरत है फिर गांव गांव में नल जल योजना और पानी के अन्य साधन उपलब्ध है जिनका उपयोग किया जाना चाहिए अनावश्यक बाहर निकलने की आवश्यकता नहीं होनी चाहिए लेकिन देखने में यह आ रहा है युवा लोग इस नियम का बेहद ज्यादा अनदेखी कर रहे है। वही पांडु का स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर कीर्तन साहू ने बताया अभी लॉकडाउन के कारण ओपीडी भी कम हो गई है फिलहाल संयमित दिनचर्या ही बचाव का सबसे बड़ा हथियार है हमारी टीम लगातार लोगों को प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष समझाइश देने के साथ हर स्वास्थ्यसमस्या से निपटने के लिए अलर्ट रहती है। अंचल के प्रसिद्ध डॉक्टर दंपत्ति डॉक्टर राहुल सिंह एमडी एवं उनकी धर्मपत्नी गायनोलॉजिस्ट डॉक्टर रागिनी सिंह ओजस्वी नर्सिंग होम धमतरी ने कहा कोरोना से बचने के लिए अपनी इम्यूनिटी सिस्टम को लगातार स्ट्रांग रखना होगा जिसमें ग्रीन वेजिटेबल लाइट फूड फ्रूट्स में विटामिन सी और वाटर बेस वाले फल संतरा मौसबी नींबू अंगूर अन्य फलों का उपयोग के साथ ड्राई फूड का भी उपयोग होना चाहिए नियमित एक्सरसाइज शारीरिक मेहनत जरूरी है सरकारी स्वास्थ्य नियम का पालन करें कोरोना का मुकाबला डर कर नहीं डट्कर सावधानीपूर्वक होना चाहिए।
पांडुका क्षेत्र में लगातार कोरोना से हो रही मौतें, सावधानी बरतने की लगातार अपील
