- लक्षण वाले गंभीर मरीज को भर्ती कराने ले कंट्रोल रूम की मदद
तापस सन्याल/रिसाली : कोरोना की भयानक स्थिति और गंभीर मरीजों की जान बचाने रिसाली नगर पालिक निगम के आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने एल्डरमेनों से चर्चा की। इस दौरान बताया गया कि गंभीर मरीजों के ईलाज के लिए पर्याप्त आॅक्सीजन युक्त बेड की व्यवस्था की गई है। सही समय पर ईलाज हो इसके लिए पहले मार्गदर्शन अवश्य ले। आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने एल्डरमेनों से कहा कि वे आमजन और प्रशासन के बीच वे सेतू की तरह कार्य करे। कोरोना से होने वाली मौत के आंकड़े को कम करने के लिए वे कोरोना संक्रमितों का मार्गदर्शन करे। आयुक्त ने एल्डरमेनों को कंट्रोल रूम का नंबर उपलब्ध कराते कहा कि वे पहले रिक्त बेडो की फोन से जानकारी ले। इसके बाद मरीज को सीधे संबंधित अस्पताल में भेजने की व्यवस्था कराए। बैठक में आयुक्त के अलावा नोडल अधिकारी रमाकांत साहू समेत एल्डरमेन अनुप डे, फकीर राम ठाकुर, तरूण बंजारे, पे्रमचंद साहू, डोमार देशमुख आदि उपस्थित थे।
अफवाहों पर ध्यान न दे
आयुक्त ने कहा कि सोशल मिडिया में कई तरह की अफवाह फैलाने वाले मैसेज वायरल हो रहे है। इस पर वे ध्यान न दे। कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे के नेतृत्व में गंभीर कोरोना संक्रमितों के ईलाज के लिए आॅक्सीजन व बेड की व्यवस्था की गई है। पहले जानकारी लेकर गंभीर मरीजों को संबंधित अस्पताल पहुंचाए ताकि समय पर उपचार शुरू किया जा सके।
आइसोलेशन सेंटर में रखे संभावितों को
आयुक्त ने स्पष्ट कहा कि कोरोना होने पर घबराए नहीं। घबराए हुए व्यक्ति को समय पर मार्गदर्शन दे। अगर जांच रिपोर्ट आने में विलंब हो रहा और संक्रमण फैलने की संभावना है तो संभावित को नजदीक के आइसोलेशन सेंटर में भर्ती कराए। ताकि संभावितों की उचित देखभाल हो सके।
दो दिनों में आई कमी
कोरोना संक्रमितों के लिहाज से हाॅटस्पाॅट बन चुके रिसाली निगम क्षेत्र में कुछ राहत नजर आ रही है। हालांकि वर्तमान में लगभग 1000 एक्टीव मरीज है, लेकिन पिछले 2 दिनों में पाजिटिव मरीज संख्या में गिरावट आई है।
आइसोलेशन सेंटर
जिला अस्पताल – 60 बेड
सुपेला अस्पताल – 81 बेड
झीट अस्पताल – 15 बेड
पाटन अस्पताल – 20 बेड
निकुम अस्पताल – 20 बेड
कुम्हारी अस्पताल – 20 बेड
मंगल भवन धमधा – 20 बेड
उतई अस्पताल – 20 बेड
अहिवारा अस्पताल – 20 बेड