प्रांतीय वॉच

पुलिस ने पकड़ी तबाही के सामान से भरी पिकअप वैन, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

Share this

दुमका : झारखंड के दुमका में पुलिस ने विस्फोटकों से भरी एक पिकअप वैन पकड़ ली, जिसमें भारी मात्रा में तबाही का सामान लोड किया गया था. पुलिस भी इतनी भारी मात्रा में विस्फोटक देखकर सकते में आ गई. पुलिस ने यह कार्रवाई एक गुप्त जानकारी के आधार पर अंजाम दी. हालांकि इस बात का खुलासा फिलहाल पुलिस ने नहीं किया कि आखिर बारूद की इतनी बड़ी खेप कहां और क्यों ले जाई जा रही थी.

दुमका पुलिस ने यह कार्रवाई मुफसिल थाना क्षेत्र में अंजाम दी. जहां बेदिया पुल के पास पुलिस ने देर रात छापेमारी कर एक पिकअप वैन से 2000 हज़ार पीस डेटोनेटर, 2000 पीस जिलेटिन, 43 बोरे अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया. पुलिस की दबिश के दौरान बचकर भाग रहे पिकअप वैन के ड्राइवर और खलासी को पुलिस से दौड़ा कर पकड़ लिया. वे दोनों घायल भी हो गए.

मुफसिल थाने के एसडीपीओ विजय कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मसलिया के रास्ते अवैध विस्फोटक लाए जा रहे हैं. सूचना मिलने पर पुलिस ने बेदिया पुल पर नाकेबंदी कर बोलेरो पिकअप वैन को पकड़ लिया. जिसमें से बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया.

पिकअप वैन के ड्राइवर अफजल अंसारी और खलासी श्मसुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया गया है. भागने के चक्कर में वे दोनों घायल भी हो गए. दोनों को इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. एसडीपीओ ने जानकारी देते हुए बताया कि अवैध विस्फोटक का धंधा करने वालों का सरगना देवघर में रहता है. पुलिस उसे पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *