प्रांतीय वॉच

केशकाल के मेमन जमात खाना परिसर में मुस्लिम समाज के लोगों ने लगवाया को-वैक्सिन का टीका

Share this
प्रकाश नाग/ केशकाल : कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत आज मंगलवार दिनांक 20 अप्रैल को स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा केशकाल के मेमन जमात खाना परिसर में शिविर लगाकर 45 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया गया। इस दौरान सुबह से शाम तक मे कुल 60 लोगों ने वैक्सीन का पहला डोज प्राप्त किया है।
अंजुमन इस्लामिया कमेटी के सदर इब्राहिम मेमन ने बताया कि सोमवार को केशकाल एसडीएम दीनदयाल मण्डवी जी से चर्चा के पश्चात हमने मेमन जमात खाना में शिविर लगाने का निर्णय लिया गया था। साथ ही हमने आज सुबह ही मस्जिद से ऐलान करवा कर समाज के सभी लोगों को टीकाकरण करवाने के हेतु प्रेरित किया गया था। साथ ही टीकाकरण हेतु आवश्यक दस्तावेज लेकर ही टीकाकरण केंद्र आने की समझाइश दी गयी थी। जिसके बाद  सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक कुल 60 लोगों ने शिविर में कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगवाया है, तथा आज से 45 दिनों के बाद सभी को दूसरा डोज लगाया जाएगा।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *