रायपुर। राहुल गांधी के कोरोना संक्रमित होने पर संसदीय सचिव और विधायक विकास उपाध्याय ने भी उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। विकास उपाध्याय ने ट्वीट कर कहा है कि ‘ हम सब आपके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं। इसके पहले भी राज्य के सीएम भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव समेत कई कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी के स्वास्थ्य की कामना की है। बता दें कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और वायनाड सांसद राहुल गांधी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी है। साथ ही उन्होंने संपर्क में आए सभी लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है। वहीं, राहुल गांधी के कोरोना संक्रमित होने के बाद छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। कल ही राहुल गांधी ने बंगाल में होने वाली सभी रैलियों को रद्द करने का ऐलान किया था।
राहुल गांधी के कोरोना संक्रमित होने पर संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना, ट्वीट कर कही ये बात
