प्रांतीय वॉच

हवा तुफान के साथ जोरदार बारिश मैनपुर अंचल हुआ तर बतर गर्मी से मिली राहत

Share this

पुलस्त शर्मा /मैनपुर : मैनपुर क्षेत्र मं आज मंगलवार को तेज आंधी तूफान के साथ तीन घंटे की झमाझम बारिश से पुरा अंचल तर बतर हो गया कई घरो के छप्पर टिप्पर हवा में उड़ गये तो अचानक हुई बारिश से क्षेत्र मे अफरा तफरी मच गई लोगो को असुविधाओं का सामना करना पड़ा बहरहाल घंटो हवा तुफान के साथ हुई बारिश से लोगो ने तेज गर्मी से राहत की सांस ली है। मैनपुर नगर सहित हरदीभाठा, भाठीगढ़, गोबरा, गोपालपुर, कोदोभाठ, साल्हेभाठ, देहारगुड़ा, गिरहोला, छिन्दौला, दबनई, जिड़ार, जाड़ापदर, तुहामेटा, कुल्हाड़ीघाठ, मैनपुरकला, बरदुला, बोईरगांव, झरियाबाहरा, शोभा गोना, गौरगांव, कुचंेगा, भुतबेड़ा, मोंगराडीह, गरहाडीह, तौरेंगा, कोकड़ी, कोयबा, कोदोमाली, उदंती, बम्हनीझोला, बरगांव, जांगड़ा जुगांड़, साहेबिनकछार, इंदागांव, नागेश क्षेत्र में आज दोपहर जमकर तेज आंधी तुफान के साथ तेज बारिश हुई है। अचानक हुए ओला वृष्टि से आम, महुआ, चार, तेन्दूपत्ता एवं दलहन तिलहन के फसल भी प्रभावित हुए है वहीं हवा तुफान बारिश से आम के फल भी असमय टूटकर जमीन मे बिछ गये है हालांकि गर्मी से बेहाल क्षेत्रवासियों को तेज धूप व गर्मी से राहत मिली है। मकान व घरो मे खपरैल मरम्मत कर रहे लोगो को थोड़ी मुश्किलो का सामना करना पड़ा । क्षेत्र के कई गांवो मे इस तेज तुफान के साथ बारिश से कई जगह पेड़ भी गिरे है हालांकि कोई अप्रिय घटना सामने नही आई और तो और आंधी तुफान की वजह से क्षेत्र मे बिजली के तार टूटने से विद्युत सेवा भी प्रभावित है दोपहर 4 बजे आंधी तुफान के साथ जो बिजली बंद हुई है वह समाचार लिखे जान तक शाम 7.30 बजे तक बहाल नही हो पाई है पूरा क्षेत्र अंधियारें मे डुबा हुआ है इस संबंध मे बिजली विभाग से जानकारी मिली कि धवलपुर के आगे हवा तुफान के चलते तार टूटे है जिन्हे दुरूस्त किया जा रहा है। वहीं शाम 7 बजे के बाद भी हवा तुफान का सिलसिला जारी है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *