- पंचायत सचिव ने कहा कि जनवरी से अब तक 06 बोर खराब हो चुका है शायद किसी की नजर लगी है
यामिनी चंद्राकर/छुरा : गरियाबंद जिले के छुरा विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कुरूद में पानी की हो रही किल्लत आपको बता दें कि गर्मीयों में लोगों को पानी की परेशानी से बचाने के लिए पीएचई विभाग को पहले से ही पूरी तैयारी कर लेनी चाहिए थी । ताकि गर्मी के मौसम में किसी तरह की पानी की समस्या को दूर किया जा सके। लेकिन लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग इस ओर गंभीर नहीं है। जिससे अभी से ग्रामीण क्षेत्र में पानी की समस्या उत्पन्न होने लगी है। करीब एक दशक पूर्व शुरू हुई ग्राम कुरूद में नल जल योजना ठप हो गई है जिसके कारण कुरूद के ग्रामीण बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं शुरुआत में तो इस योजना से ग्रामीणों की खूब प्यास बुझी लेकिन कुछ दिनों से ग्राम की नल जल योजना का संचालन सही तरीके से ना होने के कारण बंद हो गई । जिसके कारण ग्रामीणों को पिछले कई दिनों से पेयजल के लिए परेशान होना पड़ रहा है लेकिन ग्राम पंचायत द्वारा इस योजना पर रुचि नहीं दिखाई जा रही है । जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार 2012 13 में नल जल योजना शुरू कर दी गई थी जिसमें टंकी निर्माण सहित अन्य कार्यों के लिए करीब लाखों रुपए खर्च किया गया था । जिसके बाद से ग्राम पंचायत द्वारा नल जल योजना का संचालन किया । लेकिन बाद में पिछले कई दिनों से योजना बन्द है इस कारण गांव के लोगों को पेयजल के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है वहीं कुआं बाड़ी खेतों हैंडपंपों के भरोसे निर्भर होना पड़ रहा है इतना ही नही लोगों को खेतों का पानी पीना पड़ रहा है जो कि काफी खतरनाक स्थिति पैदा कर सकती है क्योंकि खेतों में कई बार दवाई का छिड़काव किया रहता है जिससे जान जाने की आशंका बनी रहती है । ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दिनों से नल जल योजना बंद पड़ी है शारदा चौक मोहल्ले के लोगो कोपेयजल के लिए परेशान होना पड़ रहा हैं । ग्राम कुरुद में पानी की बहुत किल्लत है और ग्राम पंचायत को इस ओर ध्यान देकर काम कराना चाहिए । ग्रामीणों ने बताया कि 2012 – 13 में लाखों रुपए से खर्चे कर पेयजल टंकी का निर्माण कराया गया था । लेकिन पिछले दिनों से इसे नहीं भरा जा सका है ग्रामीणों का यह भी कहना है कि अगर पानी चालू भी होती है तो मुश्किल से एक बाल्टी ही पानी मिल पाता है । एक बाल्टी पानी से ही कैसे होगा घर का गुजार और तो और लॉक डाउन के इस दौर में लोग घर से बाहर भी नहीं निकल सकते हैं । तो फिर लोग पानी कैसे लाएंगे सबसे बड़ी समस्या ग्रामीणों को यह है कि उन लोगों को पीने के लिए पानी नहीं मिल पा रहे हैं। लेकिन ग्राम सरपंच को इस ओर कोई ध्यान नहीं । ग्राम पंचायत कुरुद के लोगो ने प्रशासन को कोसते नजर आये । क्योंकि कि उनकी अनदेखी के कारण यहां जल संकट शुरू हो गया है और प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है। जबकि कई लोग पीएचई को सूचित भी कर चुके हैं। ग्राम पंचायत कुरुद निवासी पीताम्बर साहू पंच प्रतिनिधि प्रेमलाल साहू भूतपूर्व जनपद सदस्य , राधेलाल साहू, महेश नायक, मान बाई कंवर,,मथुरा बाई नायक,, लिकेश्वरी साहू,, दिनेश्वरी साहू,, दशोदा बाई साहू,, केजा बाई ध्रुव एंव समस्त शारदा चौक वासी । ने बताया कि गॉव में घरों घर नल कनेक्शन किया गया है जिसमें पर्याप्त रूप से पानी नहीं मिल पा रहा है । पानी की समस्या से निपटने के लिए ग्राम वासियों के द्वारा दूर-दूर से खेतों पर बने बोर से पानी भरकर लाया जा रहा है।नरवा तालाब के पास मात्र एक ही बोरिंग है जोकि बड़ी दिनों से बंद पड़ी हुई है। शारदा चौक मोहल्ले वासियों का कहना है कि ग्राम में अप्रैल माह से जल संकट उत्पन्न होने लगा है गर्मीयों में यह एक भारी समस्या का रूप ले सकती है ।
(1) ग्राम पंचायत कुरूद पंच प्रतिनिधि पितांबर साहू ने बताया कि मेरे वार्ड व मेरे मोहल्ले में पानी नहीं मिल रही है जिसको लेकर पंचायत में कई बार सूचना दे चुके हैं । लेकिन पंचायत का जवाब हमेशा की तरह यही रहती है कि जल्द से जल्द बना देंगे और पानी मुहैया करा देंगे । लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार से पानी नहीं मिल पा रही है जिसके चलते मोहल्ले वासी काफी हताश और निराश परेशान हैं उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक घरों से नल जल के लिए ₹60 रुपए प्रतिमाह पंचायत को दिया जाता है परंतु पानी की समस्या वही की वही है
(2)भूतपूर्व जनपद सदस्य प्रेम लाल साहू ने बताया कि तीन महीनों से इन मोहल्ले वासियों को पानी की बड़ी समस्या हो रही है इसके चलते खाने पीने में बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है अभी तक इस प्रकार की समस्या सामने नहीं आई थी जो अभी गर्मी की शुरुआती दौर पर ही आने लगी है कहीं ना कहीं विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के चलते या कहीं जाए पंचायत की लापरवाही के चलते ग्रामीणों को पानी की समस्याओं से सामना करना पड़ रहा है जो कि आने वाले समय में भीषण रूप भी ले सकती है ।
(3) ग्राम पंचायत कुरुद सरपंच ने बताया कि किसी भी प्रकार से कोई समस्या नहीं है । बेवजह लोग जो है पानी नहीं आने की झूठी खबर फैला रहे है जो कि गलत है पानी सभी को मिल रहा है ।
(4) पंचायत सचिव ने फोन के माध्यम से बताया कि गांव में जनवरी से लेकर अब तक 6 बोर खराब हो चुके हैं जिससे हम खुद परेशान हैं ऐसा लगता है कि मानो किसी की नजर लग गई हो और वह बार-बार खराब हो रहा हो उन्होंने यह भी कहा कि जल्द से जल्द लोगों को पानी की सुविधा कराई जाएगी । अब जानना यह होगा कि आखिरकार नलों में पानी क्यों नहीं आ रहा है और लोगों को इन समस्याओं से राहत कब तक मिलेगी । अब पूरी जानकारी के बाद ही पता चल सकता है कि आखिरकार मामला क्या है विभागीय अधिकारी इस पर रूचि लेते हैं कि नहीं लेते हैं ये खबर लगने के बाद पता चल जाएगा और उन गरीबों को पानी की व्यवस्था हो पाती है कि नहीं हो पाती यह भी दिख जाएगा ।