प्रांतीय वॉच

हमारे छोटे से छोटे प्रयास में ही कोरोना की हार छिपी है : अमित साहू

Share this

विकास अग्रवाल/खरसिया : छत्तीसगढ़ की रक्तदान व प्लाज्मा डोनेट कार्य में सक्रिय समाजसेवी संगठन हेल्पिंग हैंड्स क्लब के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित साहू (रक्तवीर) ने अपने विचार व्यक्त करते हुये बताया की, कोरोना महामारी की गम्भीरता को समझते हुए हम सभी को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी सभी आवश्यक निर्देशो का पूर्ण रूप से पालन करने की आवश्यकता है । सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर चलने व अपने आपको स्वच्छ रखने की आवश्यकता है,अति आवश्यक हो तभी घर से निकले अन्यथा घर पर ही रहे,जब भी घर से बाहर निकले मास्क अवश्य लगाकर निकले व कोरोना निरोधक वेक्सीन अवश्य लगवाये, ये हमारा जीवन बेस कीमती है निरंतर सजगता और सतर्कता बरतने की आवश्यकता है ।

  • कोरोना मुक्त हो विश्व,भारत, छत्तीसगढ़ और रायगढ़ जिला हमारा,ये संकल्प है हमारा,प्राण जाए पर संकल्प ना जाये ।
    हम सभी को निरन्तर सावधानियां बरतनी है ….
  • नगर,वार्ड व गांव में बाहर से आये व्यक्ति अपनी पूरी जानकारी प्रशासन को अवश्य देवे।
  • घर से निकलते समय सिर्फ SMS याद रखें…

▪️S-Sanitizer
▪️M-Mask
▪️S-Social distancing

हमारे छोटे से छोटे प्रयास में ही कोरोना की हार है
ये कोरोना काल हमारे सब्र और नैतिकता की परीक्षा है, हमें इस परीक्षा को अच्छे अंको से पास करना है । अधिक से अधिक नेक कार्य व जनहित के कार्य करने का प्रयास करे । इस कोरोना काल मे अधिक से अधिक गरीब, असहाय, जरूरतमंदो की सेवा करे, पशु पंक्षियों को भोजन, चारा, पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करे । हमारे द्वारा किये गये हर एक नेक कार्य का फल परमात्मा द्वारा अवश्य मिलेगा ऐसा मन में पूर्ण विश्वास रखे, कभी निराश मत होना हमेशा परमात्मा पर भरोशा रखना की परमात्मा ही सब ठीक करेंगे ।
प्रकृति के साथ सामंजस्य बना कर चलने की अति आवश्यकता है, प्राणदायी ऑक्सीजन की कमी न हो इस हेतु अधिक से अधिक पेड़ लगाने की आवश्यकता है, हम सभी संयम बरतें अतिशीघ्र हम सभी कोरोना के विरुद्ध जंग जीतेंगे फिर से मुस्कुरायेगा विश्व, भारत, छत्तीसगढ़, रायगढ़ जिला अपना … l

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *