आफताब आलम/बलरामपुर : बलरामपुर जिले में कोरोना वायरस से बचाव और रोकथाम के लिए आज सुबह से ही रामानुजगंज का कोना – कोना सैनिटाइज किया जा रहा है। इसके लिए नगर पंचायत ने अभियान तेज कर दिया है। ऐसे में मशीन की मदद से नगर पंचायत सीमा में शामिल इलाकों में सैनिटाइजेशन का काम शुरू कर दिया गया है। वही भीड़-भाड़ वाले में क्षेत्रों व बाजारों को सैनिटाइज किया जा रहा है। गांधी चौक भारत माता चौक लरंगसाय चौक आदि क्षेत्रों को सैनिटाइज कराया गया। बलरामपुर रामानुजगंज कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने जिले में 14 अप्रैल शाम 6:00 से 26 अप्रैल सुबह 6:00 बजे तक संपूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है बाजार खाली होने से अब रोजाना शहरी क्षेत्र में भी दवा छिड़की जाएगी। ताकि भीड़भाड़ वाले इलाके संक्रमण मुक्त रहे।
शहर में किया जा रहा सैनिटाइजेशन प्रशासन अलर्ट
