क्राइम वॉच

IPL मैच पर डेढ़ करोड़ का सट्टा : 35 मोबाइल और कई गैजेट के साथ गिरफ्तार हुए 4 युवक, रायगढ़ में रोज लगता है करोड़ों का दांव

Share this

रायगढ़ : रायगढ़ में IPL मैच में करोड़ों रुपए का सट्‌टा लगाते 4 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस ने इन आरोपियों से करीब एक करोड़ 45 लाख की सट्‌टा पट्‌टी जब्त की है। कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी शहर के अलग-अलग इलाके में आईपीएल मैचों पर सट्‌टा खिलाया जा रहा है,जिसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और इन आरोपियों को हिरासत में लिया है। इससे पहले जिले में पुलिस ने 12 अप्रैल को भी क्रिकेट सट्‌टे पर कार्रवाई की थी। आरोपियों में शहर के ही करण चौधरी ,दीपक बुटानी,अमन शर्मा और विकास अग्रवाल शामिल हैं।

खाते से बड़ी संख्या में हुए ट्रांजेक्शन

आरोपियों से सट्‌टा पट्‌टी के अलावा 2 टेबलेट फोन,35 मोबाइल,3 लैपटॉप,7 पेन ड्राइव और 35 हजार रुपए नकद भी जब्त किया गया है। पुलिस की जांच में इन आरोपियों के बैंक खाते से बड़ी संख्या में ट्रांजेक्शन होने की जानकारी मिली है। बताया गया है 18 अप्रैल को ये आरोपी RCB और KKR मैच के लिए जीत हार का सट्‌टा लगा रहे थे। आरोपियों ने बताया कि वे मैच के हारजीत के साथ-साथ हर ओवर के रन, विकेट, कौन सा खिलाड़ी कितना रन बनाएगा जैसी सभी बातों पर दांव लगवाते हैं।

कई और खाईवाल के नाम आये हैं सामने

पुलिस ने बताया है कि इससे पहले भी 12 अप्रैल को क्रिकेट सट्‌टा खिलाने वाले 4 आरोपी विष्णु अग्रवाल,ऋषि अग्रवाल,सुरेश अग्रवाल और रोहित बुटानी को हिरासत में लिया गया था। जिनसे पूछताछ में ही इन आरोपियों के नाम सामने आये,उसके बाद इन्हें पकड़ा गया है। पुलिस ने यही भी कहा है कि पूछताछ में और भी आरोपियों के नाम सामने आये हैं,जिन पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *