आफ़ताब आलम/बलरामपुर : बलरामपुर जिले के सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष बसंत कुजूर जिलाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज जिला बलरामपुर रा.ग.ने मांग किया है कि 19 अप्रैल 2021 से अभियान निर्देशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छ.ग कें द्बारा होम आइसोलेशन में रह रहें कोरोना से संक्रमित व्यक्ति के लिए एडवाइजरी जारी किया जाए। जिस तरह झारखंड सरकार 13 अप्रैल 2021 को लागू किया है इस तरह छत्तीसगढ़ शासन भी लागू करें। यह मांग जिला सर्व आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष बसंत कुजूर के द्बारा किया गया है। ताकि संक्रमित कोरोना वायरस के संक्रमण से बच सके होम आइसोलेशन में रहने वाले व्यक्तियों को सुविधा प्राप्त हो सके एवं कोरोना वायरस से छत्तीसगढ़ नहीं बल्कि पूरे भारत देश जीत सके। कोरोना हारेगा देश जीतेगा।
जिन व्यक्तियों में ये लक्षण दिखाई देता है व आपको इसमें सें कोई भी शिकायत हो
1 बुखार, खांसी, बदन में दर्द,थकावट, सूंघने की शक्ति खत्म, स्वाद की शक्ति खत्म, सांस लेने में कठिनाई, दस्त, पेट की तकलीफ,
तो निबंधित चिकित्सक कें मार्गदर्शन में निम्न का सेवन प्रांरभ किया जा सकता हैं।
1.Doxycycline-100 mg एक एक गोली दिन में दो बार खाने के बाद 5 दिन तक।
2.lvermectin 12mg एक गोली रात में एक बार खाने के 2 घंटे बाद तीन रात तक।
3. Paracetamol 500 mg एक गोली बुखार होने पर
4. Vitamin c tablet celin 500mg एक गोली दिन में एक बार एक महीने।
5. Zinc tablet 50 mg A sazinc / zincovit / zinrconia एक गोली दिन में 1 बार 1 माह तब।
6. Vit. D 2500 IU एक गोली दिन में 1 बार 10 दिन तक ।
7.montelucast and levocetrizine एक गोली रात में 10 दिन तक।
8. Pantoprazole 40mg एक गोली दिन में एक बार।
9. Metronidazole/metrogyl 400 mg दस्त होने पर एक गोली दिन में 3 बार 5 दिन तक।
10. N.acetyl cysteine 600mg एक गोली रात में एक बार अधिक खांसी होने पर।
– दिन में 5 बार गुनगुना पानी में नमक डालकर अथवा बीटाडीन से गारगल करें।
– एक गिलास हल्दी वाले दूध का सेवन करें।
निकट के निबंधित चिकित्सक से तुरंत संपर्क कर तथा मार्गदर्शन प्राप्त करें । साथ ही परिवार के हर सदस्य का कोविड-19 टेस्ट अवश्य करायें तथा कोविड 19 समुचित का अनुपालन करें ।