भोपाल। शासन के स्पष्ट निर्देश के बाद भी पुलिस अफसरों के रेत के परिवहन में सीधे हस्तक्षेप ने निवाड़ी के ग्राम पंचायत ज्योरामोरा (गरार का खिरक) में एक युवक की जान ले ली। घटना की कलेक्टर ने मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश दिए हैं। घटना शनिवार रात की है। पुलिस और रक्षा समिति के लोगों ने चैकिंग के दौरान रेत से भरे एक ट्रैक्टर को रोका। ट्रैक्टर को थाने ले जाने के बाद उपनिरीक्षक कुलदीप यादव एवं अर्पित पाराशर दो आरक्षकों के साथ ट्रैक्टर मालिक के घर पर पहुंच गए। यहां पर ट्रैक्टर मालिक लखन केबट और उसके परिजनों से पुलिस ने मारपीट कर दी। मारपीट के बाद परिजन लखन केबट को लेकर पृथ्वीपुर अस्तपाल पहुंचे, जहां पर डॉक्टरों ने लखन को मृत घोषित कर दिया। लखन की मौत के बाद परिजनों ने अस्तपाल में हंगामा कर दिया। लोगों को नियंत्रित करने के लिए निवाड़ी के साथ ही टीकमगढ़ का पुलिस बल यहां पर भेजा गया। परिजनों ने पुलिस पर पैसा वसूलने का आरोप लगाया है। घटना के बाद एसपी आलोक कुमार सिंह ने दो उपनिरीक्षक और दो आरक्षकों को निलंबित कर दिया गया है।
पुलिस ने पीटा – युवक की मौत, दो उपनिरीक्षक दो आरक्षक सस्पेंड
