- छुरा अनुविभागीय अधिकारी अंकिता सोम ने दिए तहसीदार छुरा को जांच कर 18/04/2021 को प्रतिवेदन पेश करने का आदेश
यामिनी चंद्राकर/ छुरा : गरियाबंद जिले में लाकडाउन का चैन तोड़ने पेट्रोल पंप संचालक द्वारा आम लोगो की गाड़ियों सहित प्लास्टिक के डब्बो में दिया जा रहा है इस समाचार को सबसे पहले छत्तीसगढ़ वॉच ने प्रमुखता से उठाया था समाचार वायरल होते ही जिले के कलेक्टर महोदय नीलेश क्षीरसागर व छुरा अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी अंकिता सोम ने छत्तीसगढ़ वॉच में वायरल समाचार को गम्भीरता पूर्वक लेते हुए तहसीलदार छुरा को आदेश जारी किया है कार्यालय अनुविभागीय द्वारा जारी आदेश में छुरा तहसीलदार को रसेला स्थित आकांक्षा पेट्रोल पंप संचालक द्वारा जिला प्रशासन द्वारा जिले के लिए जारी गाइडलाइन का पालन नही करते हुए पेट्रोल बेचे जाने का गम्भीर मामले पर जांच कर जांच प्रतिवेदन 18/04/2021 तक प्रस्तुत करने का आदेश जारी किया गया है। उल्लेखनीय है कि गरियाबंद जिले में जिला प्रशासन द्वारा जिले में 13/04/2021 से 26/04/21 तक सम्पूर्ण लाकडाउन जारी किया गया है उक्त आदेश की कंडिका 04 के अनुसार उपरोक्त अवधि में शासकीय कार्य मे प्रयुक्त वाहनों, अस्पताल / मेडिकल इमरजेंसी से सम्बंधित निजी वाहन/ एम्बुलेंस तथा एल.पी.जी. परिवहन कार्य मे प्रयुक्त वाहन,बस स्टैंड से संचालित ऑटो/ टैक्सी विधिमान्य एडमिट कार्ड/ काल लेटर दिखाने पर परीक्षार्थी/उनके अभिभावक परिचय पत्र दिखाने पर मीडियाकर्मी / प्रेस वाहन/ न्यूज पेपर हॉकर, दुग्ध वाहन तथा छ. ग. में नही रुकते हुए अन्य राज्य से सीधे अन्य राज्य जाने वालों वाहनों को पी. ओ. एल. प्रदान किया जाएगा।अन्य सभी वाहनों पर पी. ओ. एल. प्रदान करने पर पूर्ण प्रतिबंधित करने का आदेश जारी किया गया है। किंतु प्रशासन द्वारा जारी गाइडलान का पालन रसेला स्थित आकांक्षा पेट्रोल पंप संचालक द्वारा नही किया जा रहा है जिससे यहबात स्पस्ट हो जाता है कि पेट्रोल पंप संचालक को प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का अनदेखा कर गाड़ियों और प्लास्टिक के डब्बो में पेट्रोल डीजल डालना बेचना शासन द्वारा जारी आदेश का उल्लंघन की श्रेणी में आता है।