तापस सन्याल/ भिलाई। छत्तीसगढ़ प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू लॉक डाउन का जायजा लेते हुए राजधानी रायपुर एवं ट्विन सिटी भिलाई दुर्ग में पुलिसओं का मनोबल बढ़ाते हुए चेकिंग पॉइंट में जाकर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू जी ने उनसे पूछा आपकी कैसे हैं इसको कोरोना फेस टू में आप सभी ने बखूबी ड्यूटी निभा रहे हैं अर्थात शक्ति से लाॅकडाउन का पालन करवा रहे हैं जो अति आवश्यक कार्य से बाहर निकल रहे हैं कृपया उन पर भी ध्यान रखें कोई ड्यूटी के लिए जा रहा है अर्थात कोई अनावश्यक घूमने निकला है तो उसे समझाइश देखकर उसे घर भेजें राजधानी रायपुर का जायजा लेने के बाद दुर्ग पटेल चौक में भी पुलिस पॉइंट पर जाकर ताम्रध्वज साहू गृहमंत्री छत्तीसगढ़ ने पुलिस का मनोबल बढ़ाया l
लाॅकडाउन का जायजा लेने चेकिंग पॉइंट पहुंचे गृहमंत्री, पुलिस जवानों का बढाया मनोबल, जाना हाल चाल
