सुनील नार्गव/ मुंगेली : जिला प्रशासन के द्वारा 14 से 21 अप्रैल तक लॉकडाउन किया गया है। लाॅकडाउन होने के कारण रोज कमाने खाने जीवन व्यतित करने वाले जरूरतमंदो को इस कोरोना के संकट काल में भोजन की व्यवस्था कांग्रेसी नेता प्रदेश सचिव हेमेंद्र गोस्वामी द्वारा सुखा राशन और मेडिसिन पैकेट बांटा जा रहा है। लॉकडाउन में जहां कई नेता घर से पक्ष और विपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं तो वहीं जिले में श्री गोस्वामी राजनीति से ऊपर उठकर कर निरूस्वार्थ भाव से अपने साथियों के साथ जरूरतमन्दों के घर जाकर सुखा राशन और कोरोना उपचार के लिए सामान्य तौर पर दी जाने वाली मेडिसिन का पैकेज बांटा जा रहा है। और पूरे लाॅकडाउन में 1 हजार से अधिक पैकेट की आवश्यकता होने पर पैकेट की संख्या पढ़ाई जा सकती है। इस अभियान के तहत अभी तक 6 सौ पैकेट सुखा राशन जिसमें पांच किलो चांवल, 1 किलो दाल सहित हल्दी, मिर्च, मशाले एवं दो से तीन किलो सब्जी सैकड़ों लोगों तक पहुंचाई जा चुकी है।जिले में इस वर्ष के पहला लॉकडाउन में उनके द्वारा 1 हजार राशन पैकेट और मेडिसिन का पैकेज बांटने का लक्ष्य रखा गया है।ऐसे ही जरूरतमन्दों की मदद करने लोगों की पहल होनी चाहिए। मुंगेली जिले सहित पूरे प्रदेश में कोरोना से लोगों में हड़कम मचा हुआ है, अब लोगों को राजनीति से ऊपर उठकर जरूरतमन्दों को सहयोग करने की जरूरत है। इसके लिए सिर्फ राजनीति से जुड़े लोग ही क्यों बल्कि समाजिक संगठनों, अधिकारी कर्मचारियों का संघ सहित अन्य संगठनों को सामने आकर सरकार और जरूरतमन्दों की सहायता करने में भागीदारी निभाना चाहिए, तभी इस वैश्विक महामारी से जंग जीत सकेंगे। सुखा राशन वितरण करने वालों में आकाश चंदेल, रिंकु खान, प्रतिक दिवान, भागचंद जग्गा के द्वारा विशेष सहयोग किया जा रहा है।
हेमेन्द्र गोस्वामी द्वारा जरूरतमंदो को सुखा राशन वितरण किया जा रहा

