- पंचायतों को दिए गए निर्देश, क्वारेंटाइन में रहेंगे प्रवासी मजदूर
कमलेष रजक/ मुंडा : कोरोना वायरस की वजह से पिछले वर्ष लम्बी लाॅकडाउन के चलते गांव से बाहर कमाने-खाने गए मजदूर जो जहां गए थे वही फंस गए थे। काफी दिक्कतों को झेलते हुए गांव पहुंचे मजदूरी की खाने-पीने रहने की पूरी व्यवस्था की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत को दी गई थी। ठीक इसी तरह इस वर्ष भी कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा लाॅकडाउन किया गया है। पिछले वर्ष की भांति लम्बी लाॅकडाउन होने की शंका के चलते कमाने-खाने गए प्रवासी मजदूर अपने गांव की ओर रूख कर रहे है। प्रवासी मजदूरों को गांव के क्वारेंटाइन सेन्टर में रखकर खाने-पीने की व्यवस्था सम्पूर्ण जवाबदेही इस वर्ष भी जिला प्रशासन के द्वारा ग्राम पंचायतों को दिया गया है। इसी क्रम में ग्राम पंचायत मुण्डा के पूर्व माध्यमिक शाला भवन में प्रवासी मजदूरों के लिए रहने खाने-पीने की व्यवस्था कर दी गई है।17 अप्रैल की सुबह कानपुर से गाँव आये प्रवासी मजदूर रविशंकर वर्मा के परिवार को पूर्व माध्यमिक शाला भवन में रखकर सरपंच प्रतिनिधि संतोष वर्मा उमाशंकर वर्मा अशोक वर्मा राजकुमार वर्मा दुकालू मानिकपुरी प्रवीण कुमार पांडे टिकेश्वर फेकर परमेश्वर साहू मुन्ना लाल चतुर्वेदी समाजसेवी कमलेश रजक की उपस्थिति में राशन सामग्री प्रदान किया गया।