पुलस्त शर्मा/मैनपुर : मुख्यालय व ग्राम पंचायत मैनपुर खुर्द के सरपंच बलदेव राज ठाकुर ने नगर मे बढते कोरोना मामलो को देखते लोगो से लगातार सावधानियां बरतने मास्क लगाने व सेनेटाईजर का उपयोग करने अपील कर रहे है। सरपंच बलदेव राज ठाकुर ने नगर मे कंन्टेनमेंट जोन का जायजा लेते हुए मजदूरो के साथ हाथ बटाते हुए सेनेटाईजिंग का कार्य पूरा किया। इस दौरान उन्होने लोगो से साफ सफाई स्वच्छता पर पूरा ध्यान देने जोर दिया उन्होने अवगत कराया कि ग्राम पंचायत नगर मे प्रति सप्ताह सेनेटाईजिंग अभियान चलाया जायेगा।
मैनपुर सरपंच के नेतृत्व में किया गया पूरा नगर को सेनेटाईज

