महासमुंद। महासमुंद में तेंदुए का शिकार करने का ताजा मामला सामने आया है। वन विभाग की टीम ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। दोनों से अभी पूछताछ चल रही है। जानकारी के अनुसार बागबाहरा वनपरिक्षेत्र के बोर्राबांधा गांव में दो तेंदुए की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली। दोनों मादा तेंदुए के पंजे कटे हुए थे। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वन विभाग की टीम ने दो लोगों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ पूरी होने के बाद ही मामलें का खुलासा होगा।
जानवरों के अंगों की तस्करी का रैकेट
इस तरह का मामला सामने आने के बाद ये बात साफ है कि जिले में जंगली जानवरों के अंगों की तस्करी करने वालों का रैकेट सक्रिय है। हालांकि वन विभाग इस पर साफ कुछ नहीं कह रहा। DFO पंकज राजपूत ने बताया है कि मामले की प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई है और जांच के बाद ही पूरी जानकारी निकल कर सामने आ सकेगी। महासमुंद जिले में पहले भी इस तरह के शिकार के मामले सामने आ चुके हैं। पिछले साल सितंबर में आरोपियों ने जंगली सुअर को पकड़ने करंट बिछा दिया था, जिसकी चपेट में आने से से एक गर्भवती हथिनी की मौत हो गई थी।