प्रांतीय वॉच

कोविड वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीन पहुंची किसी को पहला तो किसी को दूसरा डोस दिया गया

Share this
अक्कू रिजवी/ कांकेर : कांकेर के जिला मुख्यालय स्थित कोमल देव चिकित्सालय में कोविड-19 वैक्सीन का स्टाॅक समाप्त होने की खबर सर्वप्रथम अमृत संदेश ने प्रकाशित की थी। तत्पश्चात अन्य समाचार पत्रों ने भी सहयोग देते हुए इस खबर को प्रमुख रूप से प्रकाशित किया, जिसका असर यह हुआ कि 5 दिनों के अंदर ही प्रशासनिक अधिकारियों ने राजधानी रायपुर से वैक्सीन की व्यवस्था पर्याप्त रूप से करा दी है। अब कोई शॉर्टेज नहीं है। वैक्सीन पहुंचने के बाद जब इसकी सूचना मिली, तो समाज सेवक अजय पप्पू मोटवानी ने,  जिन्हें सेकंड  डोज का इंतज़ार था, सर्वप्रथम वैक्सीनेशन हेतु पहुंचे। हमारे प्रतिनिधि सीताराम शर्मा भी सेकंड डोज के लिए रुके हुए थे , उन्हें भी आज दूसरी खुराक का इंजेक्शन लगा दिया गया । साथ ही अनेक बुजुर्गों ने अस्पताल पहुंचकर नई खेप में से इंजेक्शन लगवा लिए। वैक्सीन समाप्त हो जाने से घबराए हुए लोगों को इस समाचार से राहत मिलेगी। आशा की जाती है कि अगले कुछ दिनों में टीकाकरण तेजी से आगे बढ़ेगा।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *