आफताब आलम/बलरामपुर : बलरामपुर जिले के राजपुर पुलिस की टीम ने हत्या के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है आरोपी का नाम बृजलाल यादव है जिसने 26 मार्च 2021 को डंडे से मार कर मृतक सगुनी प्रजापति को घायल कर दिया था और रायपुर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। मामले में राजपुर पुलिस की टीम ने हत्या का अपराध दर्ज कर इसमें विवेचना शुरू की और विवेचना के दौरान पुलिस ने पाया कि घटना दिनांक को मृतक सगुनी प्रजापति अपने मोटरसाइकिल से निकला था उसी दौरान आरोपी बृजलाल यादव भी अपने मोटरसाइकिल से कहीं जा रहा था रास्ते में बृजलाल यादव का मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गया इसमें आरोपी को लगा कि सगुनी प्रजापति के कारण ही उसका एक्सीडेंट हुआ है उसी दौरान आरोपी ने हाथ में डंडा लेकर दौड़ाकर मृतक के सिर पर गंभीर वार कर दिया था जिसे पहले बरियों में इलाज के लिए लाया गया बाद में उसे रायपुर ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी इस मामले में पुलिस ने आज दिनांक को आरोपी को गिरफ्तार करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। करवाई में थाना प्रभारी अखिलेश सिंह, सहायक उप निरीक्षक उमाशंकर त्रिपाठी,प्रधान आरक्षक शशि शेखर तिवारी, आरक्षक रामकुमार कंवर,प्रताप टोप्पो, लखेश्वर पैकरा,नरेंद्र कश्यप और महिला आरक्षक अनुपमा कपूर शामिल है।
राजपुर पुलिस की टीम ने हत्या के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया
