रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बैंकिंग सेवा को लेकर एक बड़ी राहत दी है. उन्होंने लॉकडाउन वाले शहरों में बैंक खोलने की अनुमति दी है, लेकिन यह अनुमति कई शर्तों के साथ दी गई है. लॉकडाउन अवधि में बैंक खोलने की अनुमति सिर्फ इस शर्त पर दी गई है कि बैंक के अधिकारी-कर्मचारी बैंकिंग सेवा से संबंधित कार्याें का निष्पादन कर सकेंगे. यहां बैंकों में पब्लिक डिलिंग की अनुमति नहीं होगी. एटीएम को चौबीसों घंटे क्रियाशील रखने के लिए बैंक से राशि निकालकर एटीएम में फीड की जा सकेगी. कोरोना संक्रमण के चलते राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के 22 जिलों में लॉकडाउन लगाया गया है. इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़ते हुए बाकी सभी सेवाओं को प्रतिबंधित कर दिया गया है, जिसमें बैंक भी शामिल हैं.
छत्तीसगढ़ में इन शर्तों के साथ लॉकडाउन वाले जिलों में दी गई बैंक खोलने की अनुमति
