- निरीक्षण में पहुंची एक्टिव सर्विलेंस टीम के साथ गोलामाल सिन्हापारा के ग्रामीणों ने किया अभद्र व्यवहार
पुलस्त शर्मा/ मैनपुर : आदिवासी विकासखंड मैनपुर कें अंतर्गत ग्राम गोलामाल सिन्हापारा में सर्वे टीम के साथ अभद्र व्यवहार करना कुछ ग्रामीणों को महंगा पड़ गया शासकीय कार्य मे बाधा पहुंचाने के मामले में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मैनपुर ने थाना देवभोग को शासकीय कार्य मे बाधा डालने वाले ग्रामीणों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने निर्देश दिया है। ज्ञात हो कि वर्तमान में कोविड- 19 नियंत्रण हेतु शासन प्रशासन द्वारा अनेक प्रयास किए जा रहे हैं जिन क्षेत्रों में कोरोना के अधिक मरीज हैं वहां एक्टिव सर्विलेंस टीम मौके पर निरीक्षण कर कोविड के मरीजो की पहचान व उन्हे होम आईसोलेशन तक निगरानी किया जा रहा है जिन्हें भी कोरोना के लक्षण है उनका पता लगाकर उनकी जांच की जा रही है ताकि संक्रमण का सही समय पर पता चल सके और घर परिवार तथा गांव में संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके और कोरोना मरीज का समय पर ईलाज किया जा सके लेकिन विकासखंड मुख्यालय के अंतर्गत ग्राम गोलामाल सिन्हापारा में कोरोना पाॅजीटिव मरीज मिलने के बाद एक्टिव सर्विलेंस टीम निरीक्षण दल में राजस्व निरीक्षक हल्का पटवारी, ग्राम पंचायत सचिव, कोटवार, मितानिन, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं रोजगार सहायक की संयुक्त टीम द्वारा प.ह.नं. 20 कन्टेनमेंट जोन में निरीक्षण में पहुंचे थे कि इस बीच सिन्हापारा के कुछ ग्रामीण उग्र होकर निरीक्षण मे पहुंची टीम को घेर लिया और हो हुल्लड़ करने लगे। निरीक्षण टीम ने बताया कि कंटेनमेंट जोन में निरीक्षण के दौरान सिन्हापारा के ग्रामीण गंगाराम पिता गोरेलाल, रोहित पिता गोविंद दीवान, भुवनो दीवान पिता गाड़ाराम, रमेश पिता अनिरुद्ध, केसरी पिता केवल, प्रेम दीवान पिता गाड़ाराम, चुलेश्वर पिता धनक, रूपन पिता भुवनों, चुम्मन पिता भुवनो, प्रकाश पिता गोरेलाल, नीलेंद्री बाई पति गंगाराम, शेष बाई पति प्रेम दीवान आदि पारा के लोगों ने विरोध करते हुए शासकीय कार्य में बाधा पहुंचायी है जिसकी जानकारी व पंचनामा तैयार कर अनुविभागीय दण्डाधिकारी को प्रेषित कर अवगत कराया गया। जिसे संज्ञान मे लेते हुए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मैनपुर ने पत्र क्रमांक 752 दिनांक 15.04.2021 के तहत थाना प्रभारी देवभोग को सिन्हापारा के मामले मे संलिप्त ग्रामीणों के विरुद्ध शासकीय कार्य में बाधा डाले जाने के संबंध में प्रथम सूचना पत्र एफ आई आर दर्ज करने निर्देश दिया है।