प्रांतीय वॉच रायपुर वॉच

कोरोना के बढ़ते मरीज होम आइसोलेशन के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग देखभाल केंद्र खोलने की तैयारी में

Share this

(पांडुका/नवापारा /राजिम /रायपुर ) | करोना का कहर लगातार बढ़ते जा रहा है शासन प्रशासन स्वास्थ्य विभाग अपनी पूरी ताकत लगा रहा है इसके लिए क्या कहा जाए देर आयद दुरस्त आयद मुहावरा देर से आए लेकिन दुरस्त आए अब आम लोगों से अपील सरकारी तंत्र भर की बात नहीं रही हम सभी लोगों को स्वास्थ्य नियमों का पालन बेहद कड़ाई से करना होगा छत्तीसगढ़ वॉच परिवार जन सामान्य से लगातार अपील कर रहा है इस मुसीबत से केवल हम ही अपने को और अपनों को बचा सकते हैं 1 साल से ऊपर हो गया हर सावधानी सबको पता है। इधर गरियाबंद जिले में जिला और स्वास्थ्य विभाग कोरोना से बचाव और रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है इसी कड़ी में सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और ब्लॉक स्तर के शासकीय हेल्थ सेंटर मे होम आइसोलेशन सेंटर की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग करने जा रहा है जिसके बारे में सीएमओ गरियाबंद नवरत्न ने छत्तीसगढ़ वाच ब्यूरो प्रमुख महेंद्र सिंह ठाकुर से बताया कि बाहर से आने वाले प्रवासी और सामान्यलक्षण वाले ऐसे लोग जिनके यहां अलग से कमरा और वॉशरूम की व्यवस्था नहीं है उन्हें रखा जाएगा क्लीनिकल पेशेंट को हमेशा की तरह कोविड-19 सेंटर में भर्ती किया जाएगा गरियाबंद जिले में छूरा, फिगेश्वर, गरियाबंद , मैनपुर, देवभोग 5 ब्लॉक हैं यहां यह बताना बहुत आवश्यक है फिंगेश्वर ब्लॉक में नवनिर्मित 50 बिस्तर का अस्पताल बनकर सिंघेश्वर ब्लॉक के लोगों की स्वास्थ्य लाभ का मुख्य केंद्र है पिछले वर्ष छत्तीसगढ़ शासन ने यहां कोविड सेंटर बनाने की पहल भी की थी लेकिन मूर्त रूप नहीं हो पाया था फिर भी लाखों रुपया इसके लिए खर्च किया गया था वहां सारी सुविधाएं यथा ऑक्सीजन पाइप लाइन और अन्य सुविधाएं तत्काल कराई जा सकती हैं इस और शासन ध्यान दें अब हम गरियाबंद जिले के सबसे ज्यादा ओपीडी और सबसे ज्यादा मरीजों की तीमारदारी करने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजिम की बात करते हैं यहां पर आसपास धमतरी रायपुर गरियाबंद जिले के अन्य ब्लॉक के मरीज काफी ज्यादा संख्या में आते हैं ओपीडी के साथ बीमार और महिला प्रसव के भी काफी ज्यादा केस आते हैं मार्च द्वितीय सप्ताह से अभी तक कोरोना पेशेंट के कारण यह अस्पताल 24 घंटे दूसरे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के मुकाबले ज्यादा हाई अलर्ट पर रहता है सीमित संसाधन और बढ़ते कोरोना पेशेंट का दबाव स्टाफ के कुछसदस्यो का जिला कॉविड अस्पताल मे ड्यूटी कुछ डॉक्टरों काअध्ययन अवकाश मे पूर्व से ही जाना और ज्यादा चुनौती खड़ा कर दिया लेकिन काम में कोई कोताही नहीं अस्पताल सूत्रों की जानकारी के अनुसार बचे स्टाफ में काफी लोग कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से होम आइसोलेशन में है 7 सस्पेक्टेड पेशेंट ऑक्सीजन सपोर्ट में यहां भर्ती हैं इनका ऑक्सीजन लेवल 90% से कम है ऑक्सीजन की इतनी खपत है की 24 घंटे में 8 सिलेंडर लग रहे हैं जिसके लिए अस्पताल प्रशासन पूरी जद्दोजहद से व्यवस्था करता है इन पेशेंट को कोविड-19 जिला सेंटर में भर्ती करना आवश्यक है प्रशासन इस ओर ध्यान दें सभी जगह बेड फुल होते जा रहे हैं उसके साथ यहां पर फिलहाल ओपीडी रोकी जा रही है डिलीवरी केस एक्सीडेंट सहित अन्य केस बाहर रेफर किए जा रहे हैं क्योंकि यहां कोविड-19 सस्पेक्टेड पेशेंट हैं गरियाबंद जिला अस्पताल प्रशासन कोई जोखिम नहीं लेना चाहता इसलिए प्रशासन ने बैरिकेट्ड कर पुलिस ड्यूटी भी लगा दिया है सामान्य मरीजों को समझ नहीं आ रहा अस्पताल के स्थानीय डॉक्टर स्टाफ पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं इसका हल निकालना भी अति आवश्यक है इसीलिए फिंगेश्वर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नवनिर्मित अस्पताल को जिला अस्पताल के पैरेलल कोविड-19 सेंटर के उसके क्षमता अनुसार तैयार किया जा सकता है प्रशासन ध्यान दे इस संबंध में छत्तीसगढ़ वाच ब्यूरो प्रमुख महेंद्र सिंह ठाकुर ने राजिम विधायक अमितेश शुक्ला के ध्यान में यह बात लाई तो उन्होंने कहा तत्काल गरियाबंद जिला प्रशासन से बात करके शीघ्र इस हेतु पहल की जाएगी। राजिम विधायक अमितेश शुक्ला ने भी आम जनता से अपील की है कि उनकी सावधानी और कोरोनावायरस से बचाव के उपाय से ही इस पर काबू पाया जा सकता है इसलिए आपस में हम एक दूसरे को प्रेरित कर इसके इंस्फक्शन से बच सकते हैं छत्तीसगढ़ शासन खासकर हमारे स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर्स उनका स्टाफ और समस्त कोरोना योद्धा पूरी ताकत से जनता की सेवा में लगे हैं। अब एक ही नारा है , जन सहयोग , यही कोरोना को हराने का सबसे बड़ा योग |

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *