बालकृष्ण मिश्रा / सुकमा : जिले भर में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी से कार्य कर रहा है। कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार द्वारा सम्पूर्ण जिले में संक्रमण की रोकथाम के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। नोडल अधिकारियों द्वारा नगर पालिका क्षेत्र, नगर पंचायतों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में दल गठित कर लोगों को कोविड के अनुरूप व्यवहार का कड़ाई से पालन कराने, व्यापारिक प्रतिष्ठानों में कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन कराने, अन्य जिला व अन्य प्रान्त से आए हुए व्यक्तियों का चिन्हांकन एवं क्वारंटाईन करने तथा उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों से जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित दण्ड की कार्यवाही की जा रही है। जिसका असर साफ तौर पर नजर आ रहा है। नियुक्त अधिकारी कर्मचारियों द्वारा जिले में दोपहर 12 बजे से सुबह 7 बजे तक लगे कर्फ्यू का पालन किया जाना सुनिश्चित किया जा रहा है।
लाउड स्पीकर बना उपयोगी माध्यम
सुकमा विकासखंड में नियुक्त नोडल अधिकारी श्री जेके प्रसाद एवं उनकी टीम द्वारा आम जनों को मास्क पहनने और दो गज की दूरी की महत्ता से अवगत कराते हुए समझाईश दी जा रही है। लोगों को घर पर रहने, मास्क पहनने और सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ एकत्रित ना करने हेतु प्रोत्साहित कर रहें है। इसी प्रकार विकासखंड कोण्टा में नियुक्त नोडल अधिकारी श्री बद्रीश सुखदेवे द्वारा ग्रामीणों को कोविड संक्रमण से बचाव के नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
आम जन को कोविड से बचाव हेतु जागरूक करने में लाउड स्पीकर एक प्रबल माध्यम साबित हुआ है। नोडल अधिकारी अधिकाधिक लोगों तक जन जागरूकता लाने के लिए लाउड स्पीकर का उपयोग कर रहे हंै। विकासखंड छिंदगढ़ के नोडल अधिकारी श्री गौरव शर्मा लाउड स्पीकर के माध्यम से दुकान संचालकों को 12 बजे दुकान बंद करने के साथ ही कोविड नियमों का पालन किए जाने की अपील कर रहे है। इसके साथ ही सुकमा में श्री गुलराज शर्मा द्वारा लाउड स्पीकर के मध्यम से आम जनों को कोविड नियमों के पालन करने, मास्क पहनने, घर से अनावश्यक ना निकलने जैसे महत्वपूर्ण बचाव निर्देशों से अवगत किया जा रहा है।