(बचेली ब्यूरो ) संदीप दिक्षित | बैलाडीला लौह अयस्क खान, बचेली कॉम्प्लेक्स में भारतीय खान ब्यूरो, रायपुर के तत्वाधान में आयोजित खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह, 2020-21 दिनांक 12.04.2021 से दिनांक 18.04.2021 तक मनाया जा रहा हैं। दिनांक 12 अप्रैल को अधिशासी निदेशक महोदय के द्वारा प्रशिक्षण सुरक्षा तथा पर्यावरण विभाग के प्रागंण में झण्डा रोहण के साथ बैलाडीला लौह अयस्क खान, बचेली कॉम्प्लेक्स में खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह, 2020-21 का शुभारंभ हुआ। झण्डा रोहण के पश्चात अधिशासी निदेशक महोदय ने उपस्थित कर्मिकों को खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण शपथ दिलायी। शपथ के पश्चात प्रशिक्षण सुरक्षा तथा पर्यावरण विभाग के नवीन भवन में वृक्षारोपण कार्य किया गया। वृक्षारोपण में अधिशासी निदेशक महोदय के साथ-साथ श्री पी.के.मजुमदार, मुख्य महाप्रबंधक (उत्पादन), श्री के.सी.गुप्ता, महाप्रबंधक (खनन)/खान प्रबंधक, तथा दोनो श्रमिक संगठनों के पदाधिकारियों ने भाग लिया। उपरोक्त तीनो कार्यक्रमों में प्रशिक्षण सुरक्षा तथा पर्यावरण विभाग तथा जनपद अभियंत्रिकी विभाग के विभागाध्यक्ष कमशः श्री सी.व्ही.सुब्रमण्यम, तथा श्री एम.एम.अग्रवाल अपने अपने विभाग के अन्य अधिकारियों तथा कर्मचारियों के साथ संलग्न रहें। कार्यक्रम का संचलान डॉ. एस.डी.खटावकर, उपमहाप्रबधंक (पर्यावरण) ने किया। इसी प्रकार से ध्वजा रोहण का कार्यक्रम निक्षेप कमांक-5 तथा निक्षेप कमांक-10/11ए खनन कार्यालयों में भी श्री एस.एस.एन.मूर्ति, महाप्रबधंक (खनन) निक्षेप कमांक-10/11ए तथा श्री बी.एस.कोसमा, उपमहाप्रबधंक (खनन) निक्षेप कमांक-5 के नेतृत्व में हुआ। खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह, 2020-21 के अन्तर्गत दिनांक 13/04/2021 से 18/04/2021 तक छात्रों के लिये उनके विद्यालयों में चित्रकारी एवं निबंध लेखन, कर्मिकों हेतु नारा एवं निबंध लेखन, तथा गृहणियों हेतु नारा प्रतियोगिता का ऑनलाईन माध्यम से आयोजन किया जा रहा हैं। खान पर्यावरण व खनिज संरक्षण सप्ताह के आयोजन में प्रचलित कोरोना दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जा रहा हैं। प्रतियोगिताओं के प्रतिभागीयो को कोरोना से बचाव की पूर्ण सावधानी बरतने की सुझाव दिया जा रहा हैं।