प्रांतीय वॉच

जांजगीर, कोरोना बड़ी ब्रेकिंग : आश्रित गांव में कोरोना फैलने के बाद दूसरे गांव में भी बड़ी संख्या में मिले मरीज….. एक पंचायत के 2 गांव बने कोरोना हॉटस्पॉट….. दोनों गांव में मिले 187 मरीज, सरपंच और उनके पति भी मिले पॉजिटिव….. इन गांवों में संख्या बढ़ने की भी संभावना…… आसपास गांवों में भी मिलने लगे मरीज, मचा हड़कम्प…..

Share this
जांजगीर-चाम्पा : बलौदा क्षेत्र के नवागांव और उसके आश्रित गांव सत्त्तीगुड़ी गांव, कोरोना हॉटस्पॉट बन गया है. शादी समारोह में शामिल होने के बाद, 5 सौ की आबादी वाले सत्त्तीगुड़ी गांव में अब 135 कोरोना मरीज मिल चुके हैं, वहीं नवागांव में 52 मरीज मिल चुके हैं. सरपंच और उनके पति भी पॉजिटिव मिले हैं.
स्वाथ्य अमला लगातार कांटैक्ट ट्रेसिंग कर रहा है, जिससे और मरीजों की संख्या बढ़ने की संभावना है. साथ ही, आसपास के कुछ गांवों में भी संक्रमण फैलने की बातें सामने आ रही है. नवागांव और उसके आश्रित ग्राम सत्त्तीगुड़ी में बड़ी संख्या में मरीज मिलने के हड़कम्प है, क्योंकि सत्त्तीगुड़ी गांव के हर घर में 1 से 2 कोरोना मरीज मिले हैं.
इतनी बड़ी संख्या में कोरोना मरीज मिलने के बाद दोनों गांवों को कंटेंटमेन्ट जोन बनाकर मुख्यद्वार पर बेरिकेटिंग की गई है और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है.
दरअसल, सत्त्तीगुड़ी गांव में 1 से 5 अप्रेल तक कंवर परिवार में शादी थी. लड़का और लड़की, गांव के ही थे, इसलिए शादी में गांव के सभी लोग पहुंचे. इस बीच 7 अप्रेल को सत्त्तीगुड़ी गांव में 1 शख्स कोरोना पॉजिटिव मिला. फिर सरपंच ने सजगता दिखाई और स्वास्थ्य विभाग से बात करके 3 दिनों का कैम्प लगवाया. जांच में सत्त्तीगुड़ी में 135 मरीज मिले, वहीं इसी गांव की ग्राम पंचायत नवागांव में भी अब तक 52 मरीज मिल चुके हैं. शादी में नवागांव के लोग भी शामिल हुए थे. ये भी बात सामने आई है कि सत्त्तीगुड़ी के लोग, राशन लेने नवागांव गए थे. इसके बाद नवागांव में भी कोरोना के मरीज बड़ी संख्या में मिले हैं.
फिलहाल, नवागांव में कांटैक्ट ट्रेसिंग के आधार पर सैम्पल लेकर जांच की जा रही है. सत्त्तीगुड़ी गांव में करीब सभी लोगों की जांच हो गई है, लेकिन इस शादी में आसपास गांवों के लोग शामिल हुए थे और नवागांव, सत्त्तीगुड़ी गांव के लोग, आसपास के दूसरे गांवों में गए थे, जिसके बाद आसपास गांवों में भी कोरोना मरीज मिल रहे हैं. कल, पास के खैजा गांव में 15 मरीज मिले थे. इस आधार पर कांटैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है.
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, सत्तीगुड़ी गांव और नवागांव में मरीजों की स्थिति बेहतर है, कोई क्रिटिकल स्थिति नहीं है. सत्तीगुडी के सभी 135 मरीजों को होम आइसोलेशन पर रखा गया है, वहीं नवागांव के 52 में से 23 मरीजों को महुदा कोविड सेंटर में रखा गया है.
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *