दिलहरण चंद्रा/ जैजैपुर। जय भीम किसान समिति बहेराडीह के द्वारा बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती बडी धूमधाम से मनाया। जिसमें समिति के अध्यक्ष हीरा लाल पात्रे द्वारा दीप धूप जलाकर पुजा अर्चना किया गया। जयंती के इस अवसर पर समिति के सचिव हीरा लाल यादव, सदस्यगण राजू हरवंश, संदीप पात्रे, राकेश बंजारे, रोशन बंजारे, परस राम चौहान, नरेश यादव, धनेश कुमार बंजारे, राजेन्द्र हरवंश, सहित ग्राम के उपसरपंच रथराम पाटले, गणमान्य नागरिक सुरझीया, संतोष कुर्रे, राजाराम, महेत्तर, झनकराम, तेजराम, हरीशंकर, गोविंद, सुरज हरवंश व अन्य ग्रामवासी उपस्थित थे।
जय भीम किसान समिति ने मनाया अम्बेडकर जी की जयंती

