रायपुर वॉच

कोरोना मरीजों के उपचार के लिए खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना से जोड़ा गया 170 से अधिक हॉस्पिटलों को: स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव

Share this

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। रोजाना प्रदेश के अलग-अलग जिलों से सैकड़ों नए मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि सरकार संक्रमण पर काबू पाने के लिए लगातार प्रयासरत है, लेकिन हालात को देखते हुए प्रदेश के लगभग सभी जिलों में लॉकडाउन लगा दिया गया है। वहीं, मौत और नए संक्रमितों के आंकड़ों को देखते हुए प्रदेश सरकार के प्रबंधन पर सवाल उठने लगे हैं। विपक्ष में बैठी भाजपा लगातार आंकड़ों को लेकर सरकार पर हमलावर है।

वहीं, कोविड महामारी के प्रबंधन को लेकर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा है कि शासकीय और निजी क्षेत्रों में विभाग व्यवस्था सुनिश्चित कर रहा है। शासकीय क्षेत्र में 13 हजार ऑक्सीजन युक्त बिस्तरों का लक्ष्य रहा है और ICU बढ़ाने की व्यवस्था की जा रही है। वहीं, खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना से 170 से अधिक हॉस्पिटलों को जोड़ा गया है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार 15256 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले और बीते 24 घंटे में 9643 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 135 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 5442 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।

कल 15256 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5 लाख 1 हजार 500 संक्रमित हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 3 लाख 74 हजार 289 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 1,21,769 हो गई है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *