- कोरोना संक्रमण के बढते मामलो को लेकर सर्व आदिवासी समाज जिलाध्यक्ष भरत दिवान ने जताई चिंता सावधानियां बरतने किया अपील
पुलस्त शर्मा/ मैनपुर : सर्व आदिवासी समाज गरियाबंद जिला अध्यक्ष भरत दिवान ने कोरोना के बढते संक्रमण पर चिंता जताते हुए आदिवासी समाज सहित सभी समाज जनो से सावधानियां बरतने मास्क लगाने, सेनेटाईजर का उपयोग करने व सामाजिक दूरी का पालन करने अपील किया है। सर्व समाज जनो से अपील करते हुए सर्व आदिवासी समाज जिलाध्यक्ष भरत दिवान ने कहा कि गरियाबंद जिले मे लगातार कोरोना संक्रमित मरीजो का आकड़ा सामने आ रहा है जो चितंनीय है, अपने तथा अपने परिवार के सुरक्षा के लिए घर पर रहना बहुत जरूरी है, अनावश्यक घर से न निकले, चेहरे में मास्क लगाये, सामाजिक दूरी का पालन किया जाए, और शासन द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जो गाईडलाईन बनाया गया है, उसका पालन करें सेनेटाइजर का उपयोग करते रहें, बार-बार हाथ धोते रहें जिससे हम अपने एवं अपने परिवार के सदस्यों को सुरक्षित एवं स्वस्थ रख सकते हैं। उन्होने आगे कहा वर्तमान में कोरोना महामारी का विकराल रूप सामने आ रहा है, इसलिए नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र जाकर टीका जरूर लगवाये 45 वर्ष या इससे उपर के प्रत्येक व्यक्ति के लिए वैक्सीनेंसन कार्य जारी है, जिसमें सभी सामाजिक संगठन, धार्मिक संगठन, राजनीतिक दल के लोग इस में बढ़- चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं कि कैसे हम अपने प्रदेश के लोगों को इस महामारी से छुटकारा दिलाएं उन्होने आदिवासी समाज के लोगो को आगे आकर टीका लगाने ज्यादा से ज्यादा लोगो को वैक्सीन लगाने प्रेरित करने अपील किया है।