- आमजन से घर पर रह कर कोविड-19 संबंधी निर्देशों के पालन करने एवं प्रशासन का सहयोग करने की, की गई अपील
आफ़ताब आलम/ बलरामपुर : बलरामपुर जिले के पुलिस अधीक्षक, द्वारा जिले में लगाई गई लॉकडाउन के मद्देनजर समस्त थाना/चौकी क्षेत्रों में अन्तर्राज्यीय/जिलों की सीमाओं पर चेक पोस्ट के माध्यम से कड़ाई से चेकिंग कराई जा रही है एवं बिना मास्क पहनें घूम रहे व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही कराई जा रही है! पुलिस अधीक्षक द्वारा आमजन से अपील की गई है कि, घर पर रहें सुरक्षित रहें तथा प्रशासन का सहयोग करें यदि किसी अति आवश्यक कार्य से बाहर जाना हो तो नियमानुसार ई-पास प्राप्त कर ही घर से बाहर निकलें तथा उस दौरान मास्क अनिवार्य रूप से धारण करें। समय समय पर हाथ धोते रहें, सैनिटाइज करते रहें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।