रायपुर वॉच

नेशनल डिफेंस एकाडमी एवं नेवल एकाडमी की परीक्षा 18 अप्रैल को होगी परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र एवं उसका पहचान पत्र आवागमन हेतु पास माना जाएगा परीक्षा हेतु बनाए गए हैं रायपुर में 8 केंद्र

Share this

(रायपुर ब्यूरो ) | संघ लोक सेवा आयोग ,नई दिल्ली द्वारा आयोजित नेशनल डिफेन्स एकाडमी एण्ड नेवल एकाडमी परीक्षा (1) 2021 परीक्षा आगामी 18 अप्रैल को दो पालियों में संपन्न होगी। परीक्षार्थियों के लिए उनका प्रवेश पत्र एवं उनका पहचान पत्र ही आवगमन हेतु पास माना जायेगा।प्रथम पाली प्रातः 10.00 बजे से 12.30 बजे एवं द्वितीय पाली दोपहर 200 बजे से 4.30 बजे तक संचालित की जायेगी। कलेक्टर डॉ एस भारतीदासन ने परीक्षा के सुचारू संचालन व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु अधिकारियो को जिम्मेदारी सौंपी है।परीक्षा हेतु 8 केंद्र बनाए गए हैं जिसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विधानसभा रोड ओवरब्रिज के पास मोवा रायपुर, सरस्वती नगर निगम उच्चतर माध्यमिक कन्या शाला बिजली ऑफिस के बाजू फूल चौक नयापारा रायपुर, शिशु निकेतन इंग्लिश मीडियम हायर सेकेण्डरी स्कूल डबल्यू आर.एस कालोनी, रायपुर , शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मठपुरेना रिंग रोड न. 1, रायपुर, शासकीय हाई स्कूल लालपुर (एम एम आई हास्पिटल के पास.) रायपुर, डॉo श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डबल्यू आर.एस. कालोनी रायपुर, कृति इस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड इंजीनियरिंग नालेज विलेज ज्ञान गंगा स्कूल के पास विधान सभा रोड ग्राम नरदहा रायपुर,एवं श्री वामन राव लाखे उच्चतर माध्यामिक विद्यालय गांधी चौक रायपुर शामिल है | अपर कलेक्टर बी.सी. साहू, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती पूनम शर्मा ने आज परीक्षा से जुड़े पहलुओं की समीक्षा की । उन्होंने कोविड़ 19 से संबंधित दिशा निदेशों का कडाई से पालन करने का निदेश दिये गये है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *