प्रांतीय वॉच

पैरावट में लगी आग, पानी की बौछार से आग पर काबू पाने के लिए धनंजय सिंह ने भरपूर प्रयास किया

Share this

संतोष ठाकुर/तखतपुर। पैरावट में आग लगने से एक ओर जहां गांव में भगदड़ की स्थिति मच गई वही लॉक डाउन की वजह से लोगों के घरों एवं गांव में ही रहने की स्थिति में आग को काबू पाने में सफलता मिल गई और बिलासपुर से दमकल भी आ गया। ग्राम चोरमा में क्षेत्रीय कृषक जयंत भारती गोस्वामी, दशरथ पाली के कोठार में रखे पैरावट पर अचानक आग लग गई। धूप की तीव्रता के कारण पैरा और तेजी से जलने लगा। इसी दरमियान गांव में ही मौजूद जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि धनंजय सिंह क्षत्रिय ने अपने एक्सीवेटर से पैरा को किनारे करने तथा लोगों की मदद से आग पर काबू पाने का भरपूर प्रयास किया। स्थानीय स्तर पर नोजल टूल्स लगाकर पानी की बौछार से आग पर काबू पाने के लिए धनंजय सिंह ने भरपूर प्रयास किया। इसी दौरान दमकल भी पहुंच गया जिससे आग बुझाने में काफी मदद मिली और लोगों ने राहत की सांस ली।प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक जिसअंदाज में आग लगी थी। अगर जिला पंचायत सदस्य एवं गांव के लोगों ने आरंभिक तौर पर प्रयास नहीं किया रहता। तो इस स्थिति बहुत ही भयावह हो सकती थी। इस आगजनी में लगभग 30 हजार रुपये का पैरा जलकर खाक हो गया है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *