देश दुनिया वॉच

कोरोना पर CM की भाजपा को चुनौती : कहा- ये संकट का समय, अफवाह फैलाना बंद करें, आंकड़े देकर बताएं कि भाजपा शासित कौन सा राज्य छत्तीसगढ़ से बेहतर कर रहा

Share this

रायपुर : छत्तीसगढ़ में कोरोना पर सर्वदलीय बैठक में विपक्ष के रुख से भड़के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा को खुली चुनौती दी है। उन्होंने कहा, यह संकट का समय है। भाजपा अफवाह फैलाना बंद करे। आरोप लगाने से पहले आंकड़े देकर बताएं कि कौन सा भाजपा शासित राज्य छत्तीसगढ़ से बेहतर कर रहा है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, कोरोना संकट से जूझने के हर संभव उपाय किये जा रहे हैं। जांच और वैक्सीनेशन में छत्तीसगढ़ सबसे अच्छा करने वाले राज्यों में से एक है। अगर हमें पर्याप्त संख्या में वैक्सीन एक सप्ताह पहले ही मिल जाए तो हम और भी बेहतर कर सकते हैं। मुख्यमंत्री ने लिखा, भाजपा ने पहले ताली-थाली बजवाई। मोमबत्ती जलाई, पटाखे फोड़े और अब वे गाल बजा रहे हैं। संकट का समय है। अफवाह फैलाना बंद करें। आरोप लगाने से पहले आंकड़े देकर बताएं कि कौन सा भाजपा शासित राज्य छत्तीसगढ़ से बेहतर कर रहा है।

कहा- थाली-ताली बजाने वाले टीका उत्सव में नहीं निकले

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश से अपील की थी कि टीका उत्सव मनाया जाए। थाली-ताली बजाने वाले लोग टीका उत्सव के लिये नहीं निकले। गुरुवार को सर्वदलीय बैठक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष तक नहीं आए। मुख्यमंत्री ने कहा, भाजपा के लोगों ने अब मोदी जी की बात मानना भी बंद कर दिया है।

सर्वदलीय बैठक में उठे थे सवाल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक दिन पहले सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। इसमें विपक्ष, खासकर भाजपा और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के नेताओं ने सरकार की कोशिशों को नाकाफी बताया था। सरकार से टेस्ट, वैक्सीनेशन बढ़ाने की मांग की थी। वहीं अस्पतालों में ऑक्सीजन, वेंटिलेटर और आवश्यक दवाओं की आपूर्ति सुनश्चित करने का सुझाव दिया था। भाजपा नेता शिवरतन शर्मा का आरोप था कि सुझावों पर बात करने की बजाय मुख्यमंत्री पुराने आंकड़ों से तुलना करने बैठ गये थे।

असम के पार्टी प्रत्याशियों की आवाभगत पर भी हमला झेल रही है कांग्रेस

पिछले सप्ताह असम विधानसभा चुनाव में कांग्रेस गठबंधन के दर्जन भर उम्मीदवार छत्तीसगढ़ पहुंचे। दो दिन पहले उन्हें बस्तर ले जाया गया है। चित्रकोट के सरकारी रेस्ट हाउस में इन नेताओं की खबर और तस्वीरें सामने आने के बाद भाजपा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस पर हमलावर है। प्रदेश में हो रही मौतों के बीच सियासी मेहमानों की आवाभगत कर कांग्रेस भारी आलोचना झेल रही है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *