- हादसे से पहले महिला ने दूर फेंककर बचाई अपने बच्चे की जान
पुरुषोत्तम कैवर्त/कसडोल। जिले में सम्पूर्ण लॉकडाउन लगने केबाद भी हैवी वाहन तेज रफ्तार से दौड़ रही हैं, जिसकी चपेट में आने से मोटर साइकिल सवार एक महिला की मौके पर मौत हो गई। घटना कसडोल ब्लॉक के अमोदी बस स्टैंड की है। यहां एक तेज रफ्तार कैप्सूल ने मोटर साइकिल सवार महिला को मारी जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में सिर फट जाने से मौके पर ही मौत हो गई। मोटर साइकिल क्रमांक CG 04 LE 7418 में सवार महिला गंगोत्री पटेल अपने घर असनीद से दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने बलौदा जा रही थी।
मोटर साइकिल और कैप्सूल दोनों कसडोल से गिधौरी की ओर जा रही थी। तभी मोटर साइकिल को कैप्सूल गाड़ी ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कैप्सूल वाहन फरार हो गया। महिला हादसे से पहले अपने बच्चे को दूर फेंक दिया, जिससे उसकी जान बच गई, लेकिन उसकी दर्दनाक मौत हो गई। लोगों की सूचना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए परीक्षण केंद्र कसडोल भेजा दिया। पुलिस अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर फरार कैप्सूल की तलाश कर रही है।
गिरौदपुरी चौकी प्रभारी सुरेन्द्र सिंह का कहना है कि अभी टीम बनाकर अज्ञात वाहनों की खोजबीन की जा रही है। अभी 304-A की मामला पंजीबद्ध किया गया है और आगे भी कुछ धारा लगाई जा सकती हैं।