- आरक्षक सन्नू पुनेम की हत्या में था शामिल
समैया पागे/बीजापुर : में माओवादी विरोधी अभियान के तहत् थाना भैरमगढ़, डीआरजी की संयुक्त कार्यवाही में दिनांक 15.04.2021 को पोंदुम से 01 माओवादी दिनेश पुनेम पिता मंगू पुनेम उम्र 22 वर्ष साकिन कर्रेपारा पोंदुम थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर को पकड़ा गया। पकड़ा गया माओवादी थाना भैरमगढ़ क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 21.03.2021 को आरक्षक सन्नू पूनेम पिता आयतु पूनेम की केशकुतुल से अपहरण कर धारदार हथियार से हत्या करने की घटना में शामिल था । प्रकरण में अब तक 03 माओवादी आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है । गिरफ्तार माओवादियों से पुछताछ पर घटना में शामिल अन्य माओवादियों के नामों का खुलाशा हुआ है । शीघ्र कार्यवाही की जावेगी। पकड़े गये माओवादी की विरूद्ध थाना भैरमगढ़ में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त न्यायिक अभिरक्षा पर माननीय न्यायालय बीजापुर पेश किया गया ।