आफ़ताब आलम/बलरामपुर : बलरामपुर जिला मुख्यालय के हाट बाजार में निर्धारित समय सीमा के अंदर लगने वाले हाट बाजार में मनमानी तरीके से सब्जी एवं फल न बेच पाए इस उद्देश से निगरानी बतोर जिले के अनुविभागीय अधिकारी अजय किशोर लकड़ा,मुख्य नगर पालिका अधिकारी तरुण कुमार एक्का एवं यातायात प्रभारी राजेन्द्र साहू हाट बाजार में बैठ कर निगरानी करते नजर आ रहे थे |
वही सोसल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए दिए गए सब्जी मंडी के छूट में लोगो को सब्जी खरीदी करते देखा गया साथ ही समय सीमा का ख्याल रखवाते हुए हाट बाजार समय पर बंद कराया गया |