जांजगीर-चाम्पा : नगर पंचायत राहौद में मास्क चेकिंग के दौरान राजस्व अमला और नगर पंचायत कर्मचारियों से दुर्व्यवहार करने के मामले में शिवरीनारायण पुलिस ने जुर्म दर्ज किया है. नगर पंचायत सीएमओ की रिपोर्ट पर पुलिस ने तफ़्तीश शुरू कर दी है. कर्मचारियों से दुर्व्यवहार का वीडियो भी वायरल हुआ है. दरअसल, नगर पंचायत राहौद के मुख्य मार्ग में चेकिंग चल रही थी. इस दौरान बिलासपुर पासिंग नम्बर के चारपहिया वाहन में सवार होकर कुछ लोग जा रहे थे. जांच के दौरान कर्मचारियों ने गाड़ी रुकवाई तो सवार लोगों ने मास्क नहीं लगाया था. इस पर जुर्माना के लिए कहा गया. आरोप है कि इसके बाद चारपहिया वाहन में सवार लोग भड़क गए और ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों से दुर्व्यवहार किया. साथ ही, वे लोग मौके से भाग गए. मामले को लेकर नगर पंचायत के सीएमओ ने शिवरीनारायण में रिपोर्ट दर्ज कराई. इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज किया है. शिवरीनारायण थाने के टीआई मोतीलाल शर्मा ने बताया कि प्रकरण दर्ज किया गया है. वाहन के नम्बर के आधार पर सवार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
- ← फुण्डहर ,धरसीवा और तिल्दा में कोविड केयर सेंटर प्रारंभ 85 ऑक्सीजन युक्त बेड के साथ साथ 310 बेड की संख्या बढ़ी इंडोर स्टेडियम के कोविड केयर सेंटर चिकित्सकों और मेडिकल स्टाफ के साथ सभी आवश्यक दवाइयां मरीजों के लिए निशुल्क उपलब्ध
- 5 सौ रुपये की लूट के बाद शख्स की हत्या करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजे गए जेल, ऐसे दिए थे वारदात को अंजाम… पुलिस ने जब्त किया ये हथियार… पढ़िए… →