प्रांतीय वॉच

विधायक विक्रम शाह मंडावी ने पापनपाल में किया अम्बेडकर की प्रतिमा का अनावरण 

Share this
समैया पागे / बीजापुर : जिले के विभिन्न गाँवों में भारत रत्न डॉक्टर बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर की जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई, विधायक विक्रम शाह मंडावी ने पापनपाल में हुए सादे समारोह में शामिल होकर अम्बेडकर जयंती मनाई इस शुभ अवसर पर विधायक विक्रम शाह मंडावी ने ग्राम पंचायत पापनपाल में बाबा साहेब के प्रतिमा का अनावरण किया और ग्राम पंचायत पापनपाल को एक पानी टैंकर भेंट की। इस दौरान उपस्थित लोगों व जिले वासियों को विधायक विक्रम शाह मंडावी ने अम्बेडकर जयंती कि शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि अम्बेडकर जयंती, भारत रत्न डॉ० बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी का जन्म दिन 14 अप्रैल को पर्व के रूप में भारत समेत पूरे विश्व में मनाया जाता है। इस दिन को ‘समानता दिवस’ और ‘ज्ञान दिवस’ के रूप में भी मनाया जाता है, क्योंकि जीवन भर समानता के लिए संघर्ष करने वाले अम्बेडकर जी को समानता और ज्ञान का प्रतीक माना जाता है। अम्बेडकर जी को विश्व भर में उनके मानवाधिकार आंदोलन, संविधान निर्माता और उनकी प्रकांड विद्वता के लिए जाना जाता हैं। विक्रम शाह मंडावी ने आगे कहा कि सभी को भारत रत्न डॉक्टर बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर जी के बताए हुए मार्ग पर चलते हुए उनके विचारों और उनके द्वारा सामाजिक उत्थान के लिए किए गए कार्यों को जन जन तक पहुँचाने की आवश्यकता है। ग्राम पंचायत पापनपाल में सी॰सी॰ सड़क, अम्बेडकर प्रतिमा के चारों गार्डन और बाउंड्रीवाल, हायरसेकेंडरी स्कूल पापनपाल में खेल मैदान, ग्राम पंचायत के लिए माइक सेट देने की घोषणा भी की। उपस्थित लोगों को जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियाम, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम, तोयनार क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य एवं सदस्य बस्तर विकास प्राधिकरण नीना रावतिया उद्दे, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालू राठौर, समाज प्रमुख गाांधरला  मल्लाराव, नगर पालिका परिषद बीजापुर उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम सल्लूर, पापनपाल के सरपंच विजय कड़ियाम, वरिष्ठ शिक्षक रैमनदास झाड़ी, गोंडवाना समाज के अध्यक्ष अमित कोरसा, शिक्षक कैलाश रामटेके, आदि ने सम्बोधित किया। इस दौरान जनपद अध्यक्ष बीजापुर श्रीमती राधिका तेलम, जनपद उपाध्यक्ष सोनू पोटाम, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष योगेश बाबू दुर्गम, अजय दुर्गम, जनपद सदस्य तिरुपति कटला, जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता ज्योति कुमार, समाज प्रमुख सुशील हेमला, बब्बू राठी, महार समाज के पूर्व अध्यक्ष प्रकाश कावरे, जुमार चिन्नना, जी ललित, जी कन्हैया, जी बहादुर, जी मल्लैया, रामेश कुड़ियाम, आरकी लखमू, आरकी रमेश, जी नंदकिशोर, चंद्रशेखर जुमार, जी सत्यवती, जी सविता, शांति कुड़ियाम, सोनम आरकी, मनोज आरकी, दशरथ नाग, जी बाबूलाल, के अलावा विभिन्न समाज के लोग शामिल थे। मंच का संचालन शंकरलाल गंधरला धन्यवाद ज्ञापन बाबूलाल गंधरला ने किया।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *